Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Bihar News: बिहार में फिर साइबर ठगी, पैसे मांगने के लिए Whatsapp पर लगाई DM की 'डीपी'

Bihar News: बिहार में फिर साइबर ठगी, पैसे मांगने के लिए Whatsapp पर लगाई DM की 'डीपी'

Bihar News: साइबर ठगी करने वाले लोगों के हौसले बिहार में बुलंद हैं। साइबर ठगों ने सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा की तस्वीर वॉट्सएप पर प्रोफाइल फोटो के रूप में लगाकर उनके नाम से जिले में तैनात कई अधिकारियों और जर्नलिस्टों को मैसेज कर रुपये की मांग की है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Oct 03, 2022 10:18 IST, Updated : Oct 03, 2022 10:21 IST
Cyber Crime- India TV Hindi
Image Source : FILE Cyber Crime

Highlights

  • जिलाधिकारी राजेश मीणा के नाम से मैसेज भेजकर मांगे पैसे
  • ऑनलाइन ट्रांजिक्शन के लिए भेजे जा रहे हैं लिंक
  • बिहार के सारण जिले में अपराधियों ने दिया साइबर ठगी के मामले को अंजाम

Bihar News: बिहार में ठगी के मामले आए दिन आते रहते हैं। बिहार के पूर्णिया में कमीश्नर के नाम पर ठगी का भी मामला सामने आया था। इसी कड़ी में अब सारण जिले में इस तरह की घटना सामने आई है। इस घटना में साइबर ठगों ने वॉट्सएप पर जिला अधिकारी की तस्वीर प्रोफाइल फोटो लगाकर उनके नाम पर अधिकारियों को मैसेज किए और मैसेज करके रुपयों की मांग की है। जिलाधिकारी ने इस मामले में साइबर सेल से अपराधियों की पहचान करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी राजेश मीणा के नाम से मैसेज भेजकर मांगे पैसे

साइबर ठगी करने वाले लोगों के हौसले बिहार में बुलंद हैं। पुलिस प्रशासन की लगातार सख्ती के बावजूद वे साइबर ठगी से बाज नहीं आते हैं। साइबर ठगी के एक तरीके पर अंकुश लगाया जाता है, तो ठगी का कोई दूसरा तरीका खोज लिया जाता हैै। इसी कड़ी में अब साइबर अपराधी अधिकारियों की तस्वीर लगाकर वॉट्सएप से ठगी करने लगे हैं। बिहार के सारण जिले में साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी राजेश मीणा के नाम से मैसेज भेजकर पैसे की मांग की है। साइबर ठगों ने सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा की तस्वीर वॉट्सएप पर प्रोफाइल फोटो के रूप में लगाकर उनके नाम से जिले में तैनात कई अधिकारियों और जर्नलिस्टों को मैसेज कर रुपये की मांग की है। सारण के जिलाधिकारी के फोटो और नाम का इस्तेमाल करते हुए कई अलग-अलग मोबाइल नंबर्स से वॉट्सएसप अकाउंट बनाकर रुपये की मांग करते मैसेज भेजे जा रहे हैं।

ऑनलाइन ट्रांजिक्शन के लिए भेजे जा रहे हैं लिंक

साइबर ठग मैसेज में ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए लिंक भी भेज रहे हैं। वॉट्सएप प्रोफाइल के अबाउट कॉलम में ठगों ने डीएम सारण भी लिख रखा है। जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इस तरह के संदेश भेजे जाने और रुपयों की मांग किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। डीएम ने स्पष्टतौश्र पर साइबर सेल से इस तरह के मामले सामने आने पर गंभीरता से जांच करने और साइबर ठगों को आईडेंटिफाई करके उनके खिलाफ कड़ी स कड़ी  कानूनी कार्रावई करने के निर्देश दिए हैं। सारण के जिलाधिकारी ने सभी से ये अपील भी की है कि वे इस तरह के संदेश से बचें और किसी भी तरह के झांसे में ना फंसें।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement