Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. भोपाल: नकाबपोश ने सुपारी व्यापारी से मांगी रंगदारी, न देने पर चलाई गोली; वारदात CCTV में कैद

भोपाल: नकाबपोश ने सुपारी व्यापारी से मांगी रंगदारी, न देने पर चलाई गोली; वारदात CCTV में कैद

भोपाल के मंगलवारा की कुम्हार गली में सुपारी के थोक कारोबारी हुकुमचंद जैन से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रविवार रात उनकी दुकान पर पहुंचे नकाबपोश बदमाश ने रंगदारी मांगी। व्यापारी के मना करने पर बदमाश ने पिस्टल से उन पर फायर कर ​दिए।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Khushbu Rawal Published : Dec 23, 2024 9:25 IST, Updated : Dec 23, 2024 9:25 IST
सुपारी व्यापारी पर...
Image Source : INDIA TV सुपारी व्यापारी पर गोली चलाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

राजधानी भोपाल में सुपारी के थोक व्यापारी के रंगदारी न देने पर नकाबपोश अपराधी द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है। मंगलवारा इलाके की कुम्हार गली में व्यापारी हुकुमचंद जैन का सुपारी का थोक व्यापार है। रविवार रात तकरीबन 8.30 बजे हुकुमचंद जैन की दुकान पर दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे और 5 हजार की रंगदारी मांगी। व्यापारी के मना करने पर नकाबपोश ने उनके ऊपर 2-3 गोली चला दी। इसके बावजूद व्यापारी ने दिलेरी दिखाई और अपराधी को पकड़ने की कोशिश की।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें अपराधी गोली चलाते हुए दिखाई दे रहा है। हुकुमचंद जैन ने बहादुरी से अपराधी को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह अपने साथी के साथ स्कूटी पर सवार होकर भाग गया। पुलिस अब मामले की तहकीकात कर रही है।

देखें वीडियो-

घर में आग लगने से बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी दो पोतियों की मौत

उधर, प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से 65 वर्षीय व्यक्ति और उसकी दो नाबालिग पोतियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार रात 11:30 बजे हुई। बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया आशंका है कि ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी से घर में आग लगी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया

अधिकारी ने बताया कि हजारी बंजारा (65) और उनकी पोती संध्या (10) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दूसरी पोती अनुष्का (5) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह वैश्य ने बताया कि मृतकों के परिवार को प्रत्येक मृतक के लिए चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा अंतिम संस्कार के लिए भी सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-

'गायत्री ने लगा ली फांसी', ये सुनते ही पुष्पा ने भी दी अपनी जान, एकसाथ दोनों लड़कियों की उठी अर्थी, जानें मामला

यूपी में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने पीड़िता की पिटाई की, वीडियो भी बनाया

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement