दिल्ली के भजनपुरा में 11 जुलाई की रात को एक ऐसी घटना घटी जिसके बारे में सुनने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक शख्स ने छोटी सी बहस होने के बाद दूसरे शख्स पर चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वो मौके से फरार हो गया। मामला कुछ दिनों पुराना है मगर अब इसका CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि आरोपी ने किस तरह देर रात बिना किसी डर के एक शख्स की हत्या कर दी। आइए आपको बताते हैं कि CCTV फुटेज में क्या नजर आ रहा है।
हत्या का फुटेज आया सामने
अभी जो फुटेज सामने आया है उसमें पूरी घटना साफ-साफ नजर आ रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक गली में किसी के घर के बाहर दो लोग मौजूद हैं। एक शख्स खड़ा है तो दूसरा बैठा हुआ है और दोनों के बीच बहस हो रही है। जो शख्स बैठा हुआ है वो फोन पर बात कर रहा है और तभी दूसरा शख्स उसे लात से मारता है। कुछ ही देर में वहां टोपी पहने एक तीसरा शख्स आ जाता है। इसके बाद वह खड़े आदमी पर चाकू से हमला कर देता है। वो उसपर तब तक चाकू से हमला करता है जब तक उसे ऐसा नहीं लगता कि वह मर गया है। इसके बाद दोनों वो और पहले से मौजूद शख्स, दोनों वहां से भाग जाते हैं।
यहां देखें Video
कहां का है यह मामला?
दर्दनाक हत्या का यह मामला दिल्ली के भजनपुरा इलाके का है। दरअसल भजनपुरा के गामरी एक्सटेंशन में 11 जुलाई की रात को सुमित नाम के लड़के की हत्या की गई। आरोपी ने सुमित के चेहरे, गर्दन और पेट पर चाकू से 17 बार हमला किया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम करतार सिंह, हुसैन अली, शायना और आशु है। वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी जिसका नाम सलमान है, वो अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मृतक पर भी दर्ज थे कई मामले
भजनपुरा में सुमित चौधरी नाम के जिस शख्स की हत्या हुई है, उस पर भी कई मुकदमे दर्ज थे। सुमित पर हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट और मारपीट एवं झगड़े के मुकदमे दर्ज थे। सुमित कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था और 11 जुलाई की देर रात उसकी हत्या हो गई।
ये भी पढ़ें-
प्रशासन ने नहीं गिराया आरोपी का घर तो बेकाबू हुई भीड़, पुलिस को छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले
VIDEO: दबंगों ने बीच सड़क पर महिला से की हैवानियत, वीडियो देखकर शर्म से झुक जाएंगी आंखें