Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. हादसा, सुसाइड या साजिश? कुएं में तैरते मिले मां-बेटे के शव, बेटी के बयान से उलझ गई पुलिस की जांच

हादसा, सुसाइड या साजिश? कुएं में तैरते मिले मां-बेटे के शव, बेटी के बयान से उलझ गई पुलिस की जांच

जिस कुएं में दोनों माँ-बेटे के शव तैरते मिले हैं, वह उनके घर से बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से चर्चा की तो पता चला कि ग्राम उड़दन निवासी संगीता उइके और सीताराम उइके दोनों शराब पीने के आदी थे और इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद भी होता रहता था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 12, 2024 18:20 IST, Updated : Nov 12, 2024 18:20 IST
betul
Image Source : INDIA TV कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।

मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के उड़दन गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब तीन दिनों से घर से लापता मां-बेटे के शव आज कुएं में तैरते मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत मृतक महिला की बेटी और पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और एफएसएल टीमों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुएं से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे और जांच पड़ताल शुरू की।

शराब पीने के आदी थे मां-बेटे

कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर वाहिद खान ने बताया कि कोतवाली में सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम उड़दन में कुएं में मां-बेटे के शव पड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से चर्चा की तो पता चला कि ग्राम उड़दन निवासी संगीता उइके (45) एवं सीताराम उइके (28) दोनों शराब पीने के आदी थे और इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद भी होता रहता था। घटना के तीन दिन पहले दोनो के बीच लड़ाई हुई थी जिसके बाद से दोनों लापता थे।

कुएं से बैग, कपड़े और मोबाइल बरामद

सीताराम की एक बहन भी है जो कि बैतूल में रहकर कामकाज करती है। उसने बताया कि मां और भाई दोनों ही शराब पीते थे जिसकी वजह से दोनों में लड़ाई झगड़ा रहता था। हालांकि उसने बताया कि दोनों आत्महत्या नहीं कर सकते। बहरहाल इस मामले में पुलिस सभी एंगल पर जांच-पड़ताल कर रही है। इधर पड़ोसी राजू धुर्वे का कहना है कि सीताराम रविवार को गन्ना लेकर आया था। इसके बाद से ही दोनों को गांव में नहीं देखा गया है। कुएं से दोनों के शव के साथ पुलिस को एक बैग भी बरामद हुआ है जिसमें सीताराम के कपड़े और मोबाइल मिला है। ऐसी संभावना है कि झगड़ा करने के बाद सीताराम घर छोड़कर जा रहा था। हालांकि, दोनो कुएं में कैसे गिरे इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है।

betul

Image Source : INDIA TV
घटनास्थल पर जमा हुए लोग।

घर से 100 मीटर दूर कुंए में मिले शव

सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस कुएं में दोनों माँ-बेटे के शव तैरते मिले हैं, वह उनके घर से बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच शराब पीने के बाद विवाद हुआ होगा और उसके बाद ही दोनों ने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली होगी। हालांकि पुलिस आत्महत्या सहित हत्या दोनों ही एंगलों पर जांच करने में जुट गई है।

(रिपोर्ट- मयंक भार्गव)

यह भी पढ़ें-

तीसरी बार फिर बेटी... मां ने क्रूरता की सारी हदें की पार, 7 दिन की नवजात बच्ची को जलते चूल्हे में झोंका

रेप के आरोपी बेटे को बचाना चाहता था पिता, 'पुत्र मोह' में कर बैठा गुनाह, अब बुरा फंसा; जानें कैसे

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement