Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. बेंगलुरु में जवान ने की परिवार के 3 सदस्यों की हत्या, पत्नी-बेटी और भतीजी को उतारा मौत के घाट; फिर किया सरेंडर

बेंगलुरु में जवान ने की परिवार के 3 सदस्यों की हत्या, पत्नी-बेटी और भतीजी को उतारा मौत के घाट; फिर किया सरेंडर

बेंगलुरु में होमगार्ड के एक जवान ने अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी। अपराध के बाद गंगाराजू ने हथियार लेकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

Reported By : T Raghavan Edited By : Malaika Imam Published : Jan 09, 2025 7:01 IST, Updated : Jan 09, 2025 7:08 IST
आरोपी ने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की
आरोपी ने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से हत्या और आत्महत्या की दिल दहला देने वाली खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बीते दिनों एक परिवार के चार सदस्यों की लाश किराए के घर में मिली थी। एक सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चों का शव बरामद किया गया था। अब होमगार्ड के एक जवान ने अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी। तीनों के शव शहर के जालहल्ली क्रॉस इलाके में स्थित घर से बरामद किए गए।

42 साल का आरोपी गंगाराजू होम गार्ड था और हेब्बागोड़ी पुलिस स्टेशन से अटैच्चड था। होमगार्ड के जवान ने अपनी पत्नी, बेटी और भतीजी की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हेब्बागोडी पुलिस थाने से संबद्ध होमगार्ड गंगाराजू (42) ने अपनी पत्नी भाग्या (36), बेटी नव्या (19) और भतीजी हेमावती (23) की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस के सामने किया सरेंडर

बेंगलुरु पूर्व के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विकास कुमार ने बताया, "सूचना मिलने पर हमारी गश्ती टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तीनों महिलाओं को मृत पाया, जिनके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि हमने होमगार्ड के तौर पर काम करने वाले गंगाराजू को मौके से गिरफ्तार कर लिया। अपराध के बाद गंगाराजू ने हथियार लेकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। उन्होंने बताया कि हत्याओं के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है और आगे की पूछताछ के बाद इसका पता लगाया जाएगा।

आरोपी के नशे में होने का शक

मकान मालिक, जहां गंगाराजू का परिवार पिछले पांच वर्षों से किरायेदार के रूप में रह रहा था, ने बताया कि इससे पहले दिन में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक को संदेह है कि घटना के समय गंगाराजू नशे में था।

ये भी पढ़ें-

तिरुपति में कैसे मची भगदड़? 6 श्रद्धालुओं की गई जान, सामने आया वीडियो

Mahakumbh 2025: 'कौन भक्त है और कौन बगुला भगत, ये देश जानता है', 'सत्य सनातन' कॉन्क्लेव में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement