कर्नाटक के बीदर में दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, एसबीआई एटीएम में पैसे भरने के लिए रखे गए 93 लाख रुपये को हथियारबंद बदमाशों ने लूट लिया है। इस दौरान उन्होंने गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी। इस घटना में एक अन्य शख्स घायल भी हुआ है। पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल सुबह 11.30 बजे नकदी भरने के लिए शिवाजी चौक पर स्थित एटीएम में आए थे। पुलिस ने मृतक की पहचान सुरक्षा गार्ड गिरी वेंकटेश के रूप में की है।
एटीएम लूटकर, गार्ड को मारी गोली
सूत्रों ने बताया कि लुटेरों ने अपने अपराध को अंजाम देने के लिए 8 राउंड फायरिंग की। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास की सभी सड़कों पर नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें भी गठित की है। बता दें एक दिन दहाड़ें बैंक लूटने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में चोरी करने के इरादे से घुसे चोर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
सैफ अली खान पर हमला, केजरीवाल क्या बोले
जानकारी के मुताबिक, आरोपी चोर सैफ अली खान के घर में बगल वाले अपार्टमेंट से होकर आया था। इसे लेकर पुलिस ने कहा कि कई टीमें गठित की गई हैं जो आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई हैं। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर दुख व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि लोगों को सुरक्षा दे पाने में महाराष्ट्र सरकार और दिल्ली की केंद्र सरकार असफल साबित हुई है। उन्होंने इस दौरान सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा भी की है।