Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मिठाई के डिब्बे में 16 लाख रुपये ले जा रहा था IRS अधिकारी, एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबोचा

मिठाई के डिब्बे में 16 लाख रुपये ले जा रहा था IRS अधिकारी, एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबोचा

उल्लेखनीय है कि आरोपी की स्कार्पियो कार में मिठाई के डिब्बे में 15 लाख रुपये और आरोपी के पर्स से 1 लाख 32 हजार 410 रुपये कुल 16,32,410 रुपये जप्त किये गये हैं।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published : July 17, 2021 16:27 IST
मिठाई के डिब्बे में 16 लाख रुपये ले जा रहा था IRS अधिकारी, एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबोचा
मिठाई के डिब्बे में 16 लाख रुपये ले जा रहा था IRS अधिकारी, एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबोचा

कोटा: राजस्थान के कोटा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने IRS अधिकारी को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर आकस्मिक चेकिंग की गई, जिसमें नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी शशांक यादव की गाड़ी से 16 लाख 32 हजार रुपये बरामद किए। बता दें कि शशांक यादव अफीम फैक्ट्री, गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के महाप्रबंधक हैं। उनके पास अफीम फैक्ट्री, नीमच (मध्य प्रदेश) का अतिरिक्त चार्ज भी है।

ACB के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि "सूत्रों से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के भारत सरकार के नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी कर्मचारी दलालों के माध्यम से अफीम की बढ़िया सन्द्रिता एवं मार्फीन प्रतिशत बताकर 10/12 आरी के पट्टे दिलवाने के एवज में प्रति किसान 80 हजार रुपये के हिसाब से कमीशन/रिश्वत की वसूली कर रहे हैं। इसी क्रम में दलालों के द्वारा भारी धनराशि का लेनदेन अधिकारियों/कर्मचारियों को किया जाना है।"

उन्होंने बताया कि 'सूचना के आधार पर कदम उठाए गए और आकस्मिक चैकिंग के दौरान शंशाक यादव को उनकी स्कार्पियो कार में 16 लाख रुपये से अधिक नगद भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा है।' उल्लेखनीय है कि आरोपी की स्कार्पियो कार में मिठाई के डिब्बे में 15 लाख रुपये और आरोपी के पर्स से 1 लाख 32 हजार 410 रुपये कुल 16,32,410 रुपये जप्त किये गये हैं।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement