Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. छोटे भाई का था 'एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर', समझाने की कोशिश कर रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कार में जिंदा जलाया

छोटे भाई का था 'एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर', समझाने की कोशिश कर रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कार में जिंदा जलाया

नागराजू के भाई पुरुषोत्तम पर रिपिनजया की पत्नी से विवाहेतर संबंध रखने का आरोप है जिसके कारण उनके बीच विवाद हुए। इन विवादों को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से हल करने के लिए नागराजू, रेड्डी के जरिए मध्यस्था कर रहा था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 02, 2023 18:14 IST, Updated : Apr 02, 2023 18:14 IST
सॉफ्टवेयर इंजीनियर को...
Image Source : FILE PHOTO सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कार में जिंदा जलाया (प्रतिकात्मक तस्वीर)

तिरुपति (आंध्र प्रदेश): तिरुपति के समीप अपने भाई के कथित विवाहेतर संबंध से पैदा हुए विवाद को हल करने की कोशिश के लिए 35 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जिंदा जला दिया गया। चित्तूर जिले के वेदुरु कुप्पम मंडल में ब्राह्मणपल्ली गांव में नागराजू को रिपिनजया, चाणक्य प्रताप और गोपीनाथ रेड्डी ने उसकी ही कार में जिंदा जला दिया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘‘नागराजू के भाई पुरुषोत्तम पर रिपिनजया की पत्नी से विवाहेतर संबंध रखने का आरोप है जिसके कारण उनके बीच विवाद हुए। इन विवादों को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से हल करने के लिए नागराजू, रेड्डी के जरिए मध्यस्था कर रहा था।’’

खाई में धकेलकर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश

पुलिस के अनुसार, नागराजू के छोटे भाई पुरुषोत्तम की हाल में बेंगलुरु में नौकरी लगी। वह भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात को जब पुरुषोत्तम बेंगलुरु में था तो रेड्डी ने बातचीत करने के लिए नागराजू को बुलाया। वह रिपिनजया, प्रताप और रेड्डी के साथ गया और कार से उतरा लेकिन बात बिगड़ गई जिसके बाद तीनों लोगों ने नागराजू को उसकी कार में जिंदा जला दिया। आरोपी ने कार को खाई में धकेल कर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।

कार के नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त
रविवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार के नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त की। शव पूरी तरह जल गया है तो पुलिस अपराध स्थल पर ही पोस्टमार्टम कराने का बंदोबस्त किया। नागराजू की चेन और चप्पलों की पहचान कर ली गई है। तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें-

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि क्या आरोपियों ने हत्या के लिए नागराजू की कार के पेट्रोल का इस्तेमाल किया या वे इसे अपने साथ लाए थे जिससे यह संकेत मिलेगा कि उन्होंने पहले ही हत्या की योजना बना ली थी। यह घटना तब सामने आई जब वहां से गुजरने वाले लोगों ने एक जलती हुई कार देखी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement