महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पुलिस और गोताखोर जिस लड़की की तलाश नहर में कर रहे थे, उसे पुलिस ने परतावल के एक होटल के कमरे से बरामद किया है। इसके बाद लड़की की गुमशुदगी का बड़ा खुलासा हुआ है। लड़की ने खुद के अपहरण और आत्महत्या की साजिश रची थी जिस झूठी आत्महत्या की कहानी का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी है।
घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरवा निवासी लालचंद वर्मा ने सूचना दी थी कि उनकी लड़की गायब है और उसका बैग और एक सुसाइड नोट सोमवार को ग्राम बरवा विद्यापति के पास बड़ी नहर के किनारे मिला था। जिसमें उसने आत्महत्या करने और एक लड़के से धोखा मिलने की बात लिखी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और साथ ही गोताखोरों के साथ मिलकर शव की तलाश कर रही थी लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
मोबाइल ने खोल दिया राज
घटना के एक दिन बीतने के बाद भी जब शव बरामद नहीं हुआ तो पुलिस को लगा कि उसके गायब होने के एंगल से जांच शुरू करनी चाहिए। जिसके बाद लड़की के मोबाइल डिटेल के आधार पर लड़की का लोकेशन परतावल स्थित जायसवाल मैरिज हाल के पास मिला। जिसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने लड़की को एक लड़के के साथ एक होटल से बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का खुलासा किया और बताया कि वह अपने पूर्व प्रेमी से नाराज होकर उसे फंसाने के लिए साजिश रची थी। घर से निकलने के बाद वह नहर के किनारे अपने कुछ कपड़े फेंक दी थी और फिर सुसाइड नोट रखकर परतावल चली गई। जहां मामला शांत होने तक होटल में रुकने का प्लान था और फिर आगे की प्लानिंग की गई थी।
(महाराजगंज से विनय कुमार नायक की रिपोर्ट)