Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. अलीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब का मैटेरियल बनाने की फैक्ट्री बरामद

अलीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब का मैटेरियल बनाने की फैक्ट्री बरामद

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ पुलिस ने अवैध शराब का मैटेरियल बनाने की फैक्ट्री बरामद की है। बता दें कि अवैध शराब को लेकर अब तक 22 अभियोगों में 66 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 16, 2021 23:50 IST
Aligarh police, Aligarh police illegal liquor, Aligarh police illegal liquor recovered- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ पुलिस ने अवैध शराब का मैटेरियल बनाने की फैक्ट्री बरामद की है।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ पुलिस ने अवैध शराब का मैटेरियल बनाने की फैक्ट्री बरामद की है। बता दें कि अवैध शराब को लेकर अब तक 22 अभियोगों में 66 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके है। जिस मदन कालिया की यह फैक्ट्री बताई जा रही है उसके अनिल चौधरी, ऋषि, मुनीश शर्मा, विपिन यादव एवं शिव कुमार से घनिष्ठ संबंध थे। मदन कालिया लगभग 15 साल से इस काम में लिप्त था। रिमांड पर लिए गए मदन कालिया से भारी बरामदगी हुई है और गैर राज्य हरियाणा के भीम कॉलोनी न्यू पालम विहार थाना बझघेडा क्षेत्र में अवैध शराब की बोतलें बनाने वाली 2 मंजिला फैक्ट्री बरामद हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ कलानिधि नैथानी द्वारा रिमांड के समय में और अधिक पूछतांछ कर अतिरिक्त जानकारियां बटोरने व धरपकड़ के आदेश दिए गए हैं। क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताब पांडे को रिमांड के दौरान पर्यवेक्षण एवं समन्वय की जिम्मेदारी दी गई थी। बता दें कि माफियों पर कमर तोड़ कार्यवाही अलीगढ़ पुलिस द्वारा लगातार जारी है और बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से बारी-बारी से सभी अभियुक्तों को रिमांड पर लिया जा रहा है। अब तक कुल 4 फैक्ट्री पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी हैं गैर राज्य की यह पहली फैक्ट्री है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ द्वारा अपमिश्रित शराब में सलिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी/पुलिस कस्टडी रिमांड पर आये अभियुक्तों के बयान और निशादेही के आधार पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसएसपी द्वारा गठित टीम द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त मदन गोपाल उर्फ कालिया की निशादेही पर पालम बिहार गुडगांव ( हरियाणा) अवैध शराब की फैक्ट्री बरामद की।

फैक्ट्री से 02 ब्लोइंग मशीन, 02 ब्लोइंग मशीन स्टार्टर अल्ट्रा कम्पनी के, ब्लोइंग चैन मशीनें, कम्प्रैशर मशीन मय कम्प्रैशर टैंक, 02 बोतल पर सील लगाने वाली मशीन, चैन वाली सिलिंग मशीन, 9100 प्रीफोम (मोल्डिंग इजेक्शन), 470 गुडईवनिंग ब्राण्ड के लेवल, 490 मिस इंडिया ब्राण्ड के लेवल, 2370 QR कोड, 125 पैकेट खाली पव्वा गुड ईवनिंग प्रत्येक में 160 कुल= 20000, 15 पैकेट खाली पव्वा मिस इंडिया प्रत्येक में 160 कुल 2400, हरे रंग की मिस इण्डिया पव्वा के ढक्कन 210, लाल रंग के मिस गुड ईवनिंग पव्वा के ढक्कन 1810, 2 फुल ड्रम व 2 हाफ ड्रम खाली रंग नीला, जले हुए लेवल, QR कोड, क्वार्टर की राख व मिट्टी व एक बुलेरो पिकप गाड़ी नं0- HR38 T 5638 बरामद हुई।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement