Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. एयरहोस्टेस की मौत आत्महत्या या हत्या? कर्नाटक पुलिस ने बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार

एयरहोस्टेस की मौत आत्महत्या या हत्या? कर्नाटक पुलिस ने बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार

28 साल की अर्चना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी। उसने कथित तौर पर अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 13, 2023 23:38 IST, Updated : Mar 13, 2023 23:38 IST
एयरहोस्टेस अर्चना
Image Source : ANI एयरहोस्टेस अर्चना

एक अपार्टमेंट इमारत की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर एयरहोस्टेस की मौत के तीन दिन बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु में एयरहोस्टेस मौत की जांच में साजिश का खुलासा हुआ है। 11 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए बेंगलुरू गई एयरहोस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट से कूदकर मौत हो जाने की घटना सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक, वे इसे हत्या का मामला मान रहे हैं। 

एयरहोस्टेस की मौत एक पहेली

पुलिस सूत्रों ने कहा कि हालांकि, शुरुआत में यह आत्महत्या लग रही थी, लेकिन यह मानने के पर्याप्त कारण हैं कि यह एक हत्या है। घटना के समय उसका दोस्त आदेश फ्लैट में था और उसने पुलिस को सूचित किया था। लेकिन उस रात उनके बीच क्या हुआ इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यह घटना कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी के परिसर में शुक्रवार आधी रात को हुई थी। 28 साल की अर्चना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी। उसने कथित तौर पर अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी।

बॉयफ्रेंड से मिलने आई थी एयर होस्टेस

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह एक प्रतिष्ठित एयरलाइन के लिए काम करती थी। वह दुबई से अपने सॉफ्टवेयर पेशेवर दोस्त आदेश से मिलने आई थी। आदेश केरल का रहने वाला है और बेंगलुरु में काम करता है। पुलिस का कहना है कि दोनों कई सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे। अर्चना के शव को सेंट जॉन्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement