Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Ahmedabad Murder: एक थैली में सिर, एक थैली में हाथ-पैर, पिता ने इलेक्ट्रिक ग्राइंडर से काटी बेटे की लाश, फिर ऐसे लगाई ठिकाने

Ahmedabad Murder: एक थैली में सिर, एक थैली में हाथ-पैर, पिता ने इलेक्ट्रिक ग्राइंडर से काटी बेटे की लाश, फिर ऐसे लगाई ठिकाने

Ahmedabad Murder: गुजरात के अहमदाबाद में से हत्या की एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपकी आत्मा तक को कंपा दे। अहमदाबाद के एक कलयुगी बाप ने अपनी ही औलाद को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

Edited By: Swayam Prakash @@SwayamNiranjan
Published : Jul 24, 2022 21:21 IST, Updated : Jul 25, 2022 6:41 IST
Ahmedabad man allegedly chops his son's body
Image Source : INDIA TV Ahmedabad man allegedly chops his son's body

Highlights

  • गुजरात के अहमदाबाद में पिता ने बेटे को बेरहमी से मारा
  • ड्रग्स का आदी था आरोपी पिता का 21 साल का बेटा
  • नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी, हुआ गिरफ्तार

Ahmedabad Murder: गुजरात के अहमदाबाद में से हत्या की एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपकी आत्मा तक को कंपा दे। अहमदाबाद के एक कलयुगी बाप ने अपनी ही औलाद को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। एक पिता को ड्रग्स के आदी अपने 21 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने, उसके शरीर के अंगों को काटकर ठिकाने लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी नीलेश जोशी को नेपाल भागते समय पकड़ा गया था और शनिवार रात क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। 

नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी

पुलिस ने बताया कि 20 और 21 जुलाई को शहर में दो जगहों से एक कटा हुआ सिर, हाथ और पैर बरामद किए गए। इन अंगों की जांच के बाद पता चला कि वे एक ही व्यक्ति के थे। अधिकारी ने बताया कि टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलीजेंस के आधार पर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जोशी को इस मामले में संदिग्ध माना है। उन्होंने कहा कि जोशी 22 जुलाई को अहमदाबाद से सूरत के लिए बस से निकला था और बाद में नेपाल भागने के प्रयास में गोरखपुर के लिए ट्रेन में सवार हुआ। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने राजस्थान के गंगानगर रेलवे स्टेशन पर क्राइम ब्रांच द्वारा साझा की गयी जानकारी के आधार पर हिरासत में लिया है।

पत्थर से मार-मार कर उतारा मौत के घाट
पूछताछ के दौरान, जोशी ने खुलासा किया कि उसने अपने बेटे की हत्या इसलिए की क्योंकि वह ड्रग्स और शराब का आदी था और हर समय पिता के साथ आक्रामक व्यवहार और झगड़ा करता था। अधिकारी ने बताया, ''18 जुलाई की सुबह लड़का नशे में था और पैसे न देने पर अपने पिता को गालियां दे रहा था। पीड़ित ने अपने पिता पर फावड़े के लकड़ी के हत्थे से भी हमला किया। इसी दौरान आरोपी ने अपने बेटे को लात मारी और उसके सिर पर छह से सात बार पत्थर से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।'' 

इलेक्ट्रिक ग्राइंडर से काटी बेटे की लाश
पुलिस अधिकारी ने कहा, इसके बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए इलेक्ट्रिक ग्राइंडर और प्लास्टिक के दो बड़े बैग खरीदे। आरोपी ने लड़के के सिर, पैर और हाथ काटकर उन्हें छह भागों में बांट दिया और फिर उन्हें प्लास्टिक की थैलियों में डाल दिया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद जोशी बैग को दोपहिया वाहन पर ले गया और शहर में दो अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में है। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement