Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. जब लगा कि गला दबाने से मृत्यु नहीं हुई तो चाकू से........ महिला डॉक्टर की हत्या करने वाले डॉक्टर का कबूलनामा

जब लगा कि गला दबाने से मृत्यु नहीं हुई तो चाकू से........ महिला डॉक्टर की हत्या करने वाले डॉक्टर का कबूलनामा

डॉ. योगिता जब कार में बैठी तो झगड़ा हुआ ,पहले गला दबाया,जब मरी नहीं तो फिर चाकू से सिर पर मारा और फिर सुनसान इलाके में फेंककर लकड़ी से ढक दिया

Reported by: Ruchi Kumar
Updated : August 20, 2020 13:10 IST
agra news, agra crime news, agra medical student yogita gautam murder, Agra SN medical college junio
डॉ. योगिता गौतम हत्याकांड: आरोपी डॉ. विवेक तिवारी ने जुर्म कबूल किया

आगरा. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के गाइनोकोलॉजी डिपार्टमेंट में पीजी की छात्रा डॉ. योगिता गौतम की निर्मम हत्या मामले में योगिता के साथी डॉ. विवेक तिवारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।  आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि डॉ. विवेक तिवारी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 

फतेहाबाद हाईवे के किनारे मिला था योगिता का शव

डॉ. योगिता गौतम का शव बुधवार सुबह फतेहाबाद हाईवे पर बमरौली कटारा क्षेत्र में मिला था। योगिता के गायब होने पर उसके भाई डॉ. मोहिंदर कुमार गौतम ने उरई में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी पर अपहरण के केस दर्ज कराया था। 

पहले गला दबाया और फिर चाकू सर पर मारा
डॉ. विवेक तिवारी ने कहा कि वो जालौन से डॉ योगिता से मिलने आया था। डॉ. योगिता से झगड़ा हुआ उसने पहले गला दबाया और फिर चाकू सर पर मारा। डॉ. विवेक ने कहा कि आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज से MBBS पास कर चुकी 25 साल की योगिता से उसकी  7 साल से दोस्ती थी। डॉ योगिता जब कार में बैठी तो झगड़ा हुआ ,पहले गला दबाया,जब मरी नही तो फिर चाकू से सिर पर मारा और फिर सुनसान इलाके में फेंककर लकड़ी से ढक दिया।

विवेक तिवारी मंगलवार शाम तक आगरा में ही था
डॉ. योगिता गौतम के भाई की तरफ से केस दर्ज कराने के बाद पुलिस डॉ. विवेक तिवारी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने विवेक तिवारी जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की ओर से यह बताया गया है कि उसके पास इस बात के सबूत हैं कि विवेक तिवारी मंगलवार शाम तक आगरा में ही था।

योगिता के ​भाई ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी
योगिता के भाई नजफगढ़ दिल्ली के रहनेवाले डॉ. मोहिंदर कुमार गौतम ने योगिता के अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी बहन योगीता मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज में 2019 में दाखिला लिया था। उसी दौरान उसकी मुलकात डॉ. विवेक तिवारी से हुई। डॉ. विवेक तिवारी योगिता से एक साल सीनियर था। मोहिंदर कुमार गौतम ने पुलिस को बताया था कि विवेक तिवारी योगिता से शादी करना चाहता था। वह लगातार योगिता पर शादी करने का दबाव बना रहा था पर योगिता उससे कोई वास्ता नहीं रखना चाहती थी। 

 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement