Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. छात्र की पिटाई के बाद प्राइवेट पार्ट पर आयोडेक्स लगाने के लिए किया मजबूर, वीडियो बनाकर वायरल किया

छात्र की पिटाई के बाद प्राइवेट पार्ट पर आयोडेक्स लगाने के लिए किया मजबूर, वीडियो बनाकर वायरल किया

वारदात की सारी हकीकत पता चलने के बाद पुलिस ने भी आरोपियों हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों को सबक सिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 29, 2025 16:14 IST, Updated : Jan 29, 2025 16:19 IST
हिंजेवाडी पुणे पुलिस थाना
Image Source : INDIA TV हिंजेवाडी पुणे पुलिस थाना

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे से एक बहुत ही डरावनी खबर सामने आई है जिसमें शहर के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले 20 वर्षीय छात्र को बाहरी एक व्यक्ति और उसके दो मित्रों ने क्रूरता की सारी हदें पार दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने चप्पल और झाड़ू से पीड़ित छात्र की जमकर पिटाई भी की। इसके बाद पीड़ित छात्र को उसके प्राइवेट पार्ट पर आयोडेक्स लगाने के लिए मजबूर करते हुए उसका वीडियो बनाकर वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल भी कर दिया।

तीनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वारदात पुणे से सटे हिंजेवाडी आईटी पार्क इलाके की है। इस मामले में तीनों आरोपी राम तुलसीदास गंभीरे उम्र 35 वर्ष, श्रेयश कवाडे उम्र 19 वर्ष और ललित भदाने उम्र 21 वर्ष नामक इन तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पीड़ित छात्र इसी इलाके के एक बड़े कॉलेज में बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एजुकेशन के दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। जहां श्रेयश और ललित भी उसके साथ पढ़ते हैं।

FIR में पीड़ित द्वारा दर्ज किए गए बयान के अनुसार, श्रेयश ने उसे फोन करके पनाची नामक सोसाइटी में अपने भाई राम से मिलने के लिए बुलाया। जब पीड़ित छात्र वहां पहुंचा तब श्रेयस, ललित और राम तीनों भी शराब पी रहे थे। तब राम ने पीड़ित छात्र को सिगरेट पीने के लिए कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद तीनों ने छात्र की पिटाई कर दी।

छात्र को बेरहमी से पीटा

शराब के नशे में धुत हुए तीनों ने पीड़ित को लात घुसे से बेरहमी से पीटा। बाद में उन्होंने चप्पल और झाड़ू का इस्तेमाल भी किया। पीड़ित की पिटाई से भी इनका दिल नहीं भरा तो राम ने अपने हाथ में पहने हुए लोहे के कड़े से पीड़ित के सीने पर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया। इसके बाद इन तीनों ने पीड़ित को अपने सारे कपड़े उतरने को कहा। आरोपियों ने पीड़ित को उसके प्राइवेट पार्ट पर आयोडेक्स बाम लगाने को कहा। आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। 

 इन तीनों ने पीड़ित को यह कहकर डराया धमकाया कि अगर वह किसी को भी इस वारदात के बारे में कुछ भी बताया तो उसे मार दिया जाएगा तो दूसरी तरफ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर किसी को इस वारदात की जानकारी पता चली थी तब पीड़ित के कुछ दोस्तों ने आगे बढ़ कर उसे हिम्मत दी और सारी वारदात हिंजेवाडी पुलिस को बताई। 

रिपोर्ट- समीर शेख, पुणे

 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement