Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. आज नहीं होगा आफताब का नार्को टेस्ट, एफएसएल ने बताई ये वजह

आज नहीं होगा आफताब का नार्को टेस्ट, एफएसएल ने बताई ये वजह

एफएसएल की तरफ से कहा गया कि नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट किया जाना है, जिसके लिए उसकी सहमति की जरूरत है और पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Nov 21, 2022 15:54 IST, Updated : Nov 21, 2022 16:02 IST
आफताब अमीन पूनावाला
Image Source : फाइल फोटो आफताब अमीन पूनावाला

दिल्ली: अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट सोमवार को यानी आज नहीं किया जाएगा। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की तरफ से यह जानकारी दी गई। एफएसएल की तरफ से कहा गया कि नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट किया जाना है, जिसके लिए उसकी सहमति की जरूरत है और पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। एफएसएल के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा, ''हम आज आफताब का नार्को परीक्षण नहीं कर रहे हैं।'' एफएसएल में ही सहायक निदेशक पुनीत पुरी ने कहा, ''सहमति मिलने पर पॉलीग्राफिक टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद मेडिकल जांच की जाएगी और इसके बाद ही नार्को परीक्षण किया जाएगा।''

10 दिनों के भीतर होगी जांच

उन्होंने कहा, ''10 दिनों के भीतर, नार्को टेस्ट किया जाएगा।'' सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा, ''उन्हें नार्को जांच के लिए अनुरोध मिला है और हमने अपना काम भी शुरू कर दिया है। हमारी निदेशक दीपा वर्मा ने इस मामले को प्राथमिकता से लेने का निर्देश दिया है।'' उन्होंने कहा, ''एफएसएल और पुलिस टीम के बीच रविवार को एक बैठक हुई थी और सब कुछ तय हो गया है, लेकिन नार्को जांच से पहले कुछ मापदंडों को पूरा करने की जरूरत है और इसके बारे में पुलिस को सूचित किया गया है। जैसे ही वे उन्हें पूरा करते हैं हम नार्को कर सकते हैं।''

यह एक लंबी प्रक्रिया है 

नार्को टेस्ट के बारे में बताते हुए एफएसएल अपराध स्थल (क्राइम सीन) प्रभारी रजनीश गुप्ता ने कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसमें विभिन्न विषयों जैसे कि चिकित्सक आदि शामिल हैं, क्योंकि यह ऑपरेशन थिएटर में किया जाता है। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ''इसमें एफएसएल, फोटो डिवीजन, नार्को विशेषज्ञ आदि होते हैं, इसलिए सभी टीमें एक साथ काम करती हैं और समन्वय में काम करने के लिए उनकी सहमति भी आवश्यक है। हमारे अधिकारी पहले से ही सभी विभागों के साथ उनकी सहमति लेने के लिए बैठक कर रहे हैं और जब हम इसे प्राप्त करेंगे तो हमारे पास एक तारीख होगी जिसके बारे में हम आपको सूचित करेंगे।'' 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement