Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की हुई ठगी, करीबी ने ही दिया झांसा; 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की हुई ठगी, करीबी ने ही दिया झांसा; 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता की शिकायत पर ठगी का एक केस दर्ज किया गया है। दरअसल, उनके पिता ने पांच लोगों पर ठगी का आरोप लगाया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 16, 2024 7:53 IST, Updated : Nov 16, 2024 7:53 IST
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से ठगी।
Image Source : DISHAPATANI/FREEPIK एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से ठगी।

बरेली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार में उच्च पद व आयोग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनवाने के नाम पर एक्ट्रेस के पिता से 25 लाख रुपये की ठगी की गई। 

पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बरेली कोतवाली के एसएचओ डीके शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जगदीश सिंह पाटनी की ओर से शुक्रवार देर शाम शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़े के आचार्य जय प्रकाश, प्रति गर्ग समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। प्राप्त शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपये ठगने के आरोप में बरेली कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

एक आरोपी है करीबी

एसएचओ डीके शर्मा ने बताया कि आरोपियों के ठिकानों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरेली सिविल लाइंस क्षेत्र के निवासी जगदीश सिंह पाटनी ने आरोप लगाया है कि शिवेंद्र प्रताप सिंह उनके परिचित थे। शिवेंद्र ने उनकी मुलाकात दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश से कराई। इन लोगों ने बड़े राजनीतिक संपर्कों का दावा करते हुए उन्हें सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या अन्य प्रतिष्ठित पद दिलाने का वादा किया। उन्होंने बताया कि विश्वास जीतने के बाद, आरोपियों ने जगदीश सिंह पाटनी से कुल 25 लाख रुपये लिए। इसमें से पांच लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए गए। 

महीनों तक देते रहे झांसा

वहीं पीड़ित जगदीश सिंह पाटनी ने आरोप लगाया कि जब तीन महीने में कोई काम नहीं हुआ तो आरोपियों ने पैसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया। बाद में जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो धमकियां देनी शुरू कर दीं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में आरोपियों ने दावा किया कि काम प्रगति पर है और झूठा विश्वास दिलाने के लिए एक व्यक्ति को विशेष कार्याधिकारी बताकर उनसे मिलवाया। हालांकि कई महीने बीतने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली में भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर 20 राउंड फायरिंग, एक कर्मी को लगी गोली; CCTV में कैद हुई घटना

योगी सरकार के मंत्री मन्नू कोरी से बदसलूकी, काफिले पर हमला, स्टाफ और PSO से मारपीट, पिस्टल भी लूटी

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement