Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मौसा ने मांगा उधार का पैसा, भतीजे ने लोहे की पाइप से हमलाकर की हत्या; CCTV में कैद हुई घटना

मौसा ने मांगा उधार का पैसा, भतीजे ने लोहे की पाइप से हमलाकर की हत्या; CCTV में कैद हुई घटना

ओडिशा में एक शख्स ने अपने मौसा के सिर पर लोहे की पाइप से हमला करके हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मौसा ने शख्स से उधार के पैसे वापस मांगे थे। इस दौरान कहासुनी हो गई, जिसके बाद शख्स ने लोहे की पाइप से हमला कर दिया।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 02, 2025 21:34 IST, Updated : Feb 02, 2025 21:34 IST
उधार का पैसा मांगने पर की हत्या।
Image Source : INDIA TV उधार का पैसा मांगने पर की हत्या।

ढेंकानाल: ओडिशा के ढेंकानाल जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के भुवन इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने मौसा पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया। लोहे की पाइप से हुए हमले से मौसा की मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी को लोहे की पाइप से सिर पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।

वापस मांगे उधार के पैसे

दरअसल, पूरा मामला शनिवार रात का है। यहां करीब 8 बजे भुवन बाजार के पास एक स्टील दुकान में काम करने वाले युवक हैप्पी और उसके मौसा सुशांत के बीच कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान सुशांत ने हैप्पी को अपशब्द कह दिए। इसके बाद गुस्से में आकर हैप्पी ने लोहे की पाइप से सुशांत के सिर पर हमला कर दिया। वहीं सिर पर हमला होने की वजह से सुशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में सुशांत को पहले भुवन के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि हालत बिगड़ने पर उसे ढेंकानाल रेफर कर दिया गया, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।  

घटना के बाद आरोपी फरार

जानकारी के अनुसार सुशांत, हैप्पी के पिता कान्हु परिडा की आर्थिक मदद किया करता था, जो लंबे समय से बीमार हैं। जब हैप्पी नौकरी करने लगा, तो सुशांत ने अपना पुराना उधार चुकाने के लिए कहा, जिससे दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। कथित तौर पर सुशांत अक्सर शराब के नशे में आकर हंगामा करता था और हैप्पी को अपमानित करता था। घटना वाली रात भी ऐसा ही हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर हैप्पी ने सुशांत के सिर पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है। (इनपुट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें- 

सौतेली मां ने की 8 साल की बच्ची की हत्या, शव को जलाकर बक्से में छिपाया

यूपी में गाड़ी से टक्कर के बाद हुई फायरिंग, दो लोग घायल; पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement