Digital Rape in Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में डिजिटल रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पांच वर्षीय बच्ची के साथ डिजिटल रेप करने के बाद से आरोपी युवक फरार है। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दी है। घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मचा है। वहीं पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दी है कि वह इंदिरापुरम में रहती है और एक निजी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। शनिवार की रात वह ड्यूटी गई थी। घर पर उसकी 14 वर्ष की एक बेटी, पांच वर्ष की छोटी बेटी और नौ वर्ष का बेटा मौजूद थे। इसी दौरान पड़ोसी उनके घर पर आया था। रात में बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया और फिर चला गया। पीड़िता के अनुसार घटना की जानकारी उसकी 14 वर्षीय बेटी ने दी। उसने बताया कि युवक रात में घर आया था, वह काफी देर तक रुका था। इसके बाद छोटी बहन के साथ डिजिटल रेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद घर चला गया।
रात में अस्पताल से ड्यूटी करके जब मां घर लौटी तो बड़ी बेटी ने मासूम बहन के साथ आरोपी युवक के करतूत की पूरी कहानी बता दी। इससे मां परेशान हो गई। वह पहले पड़ोसी युवक के घर गई, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। इसके बाद पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। साथ ही पीड़िता बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां ने युवक के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। उसकी तलाश की जा रही है।
क्या होता है डिजिटल दुष्कर्म
डिजिटल दुष्कर्म का मतलब इंटरनेट, मोबाइल या अन्य ऑनलाइन माध्यम नहीं है, बल्कि इसका मतलब डिजिट (उंगलियों) से है। यानि जब कोई व्यक्ति किसी बच्ची, किशोरी या महिला के निजी अंगों को उंगलियों से छेड़ता है तो इसे डिजिटल रेप कहते हैं। पाक्सो एक्ट में इसकी विस्तृत परिभाषा समझाई गई है। ऐसे में आरोपी पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाती है। इसमें उम्र कैद तक की सजा हो सकती है। आजकल डिजिटल रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। कहीं भी कोई पड़ोसी, रिश्तेदार या अन्य इस तरह का कृत्य करे तो चुप नहीं बैठें, बल्कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस शिकायत करने वाले परिवार समेत पीड़िता का नाम और पता गुप्त रखती है।