Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. बेटी के साथ रिश्तेदार ने की अश्लील हरकत, पिता ने फिर फिल्मी स्टाइल में कुवैत से आकर कर दी हत्या

बेटी के साथ रिश्तेदार ने की अश्लील हरकत, पिता ने फिर फिल्मी स्टाइल में कुवैत से आकर कर दी हत्या

आंध्र प्रदेश में एक पिता ने अपनी बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को मौत के घाट उतार दिया है और चुपचाप कुवैत वापस चला गया। इसके बाद खुद वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Shailendra Tiwari Published : Dec 12, 2024 16:37 IST, Updated : Dec 12, 2024 17:10 IST
crime
Image Source : SCREENGRAB गुट्टा आंजनेयुलु और नाबालिग का पिता आंजनेय प्रसाद

आंध्र प्रदेश में एक फिल्मी स्टाइल की कहानी सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी के साथ अश्लील व्यवहार करने वाले अपने रिश्तेदार को कुवैत से आकर मार डाला और फिर वापस आराम से कुवैत चला भी गया। इसके बाद आरोपी पिता ने खुद वीडियो जारी कर ऐसा काम करने की वजह बताई और कहा कि वह वापस भारत आकर पुलिस को सरेंडर कर देगा। घटना के जानकारी होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Stories

बूढ़े व्यक्ति की हुई हत्या

हाल ही में अनंतपुर जिले के ओबुलवारिपल्ली मंडल के कोथमंगलमपेटा गांव में 59 वर्षीय गुट्टा आंजनेयुलु की हत्या कर दी गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है। हालांकि पिता आंजनेय प्रसाद ने अब खुद सामने आकर हत्या के पीछे की असली वज़ह बताई। पिता आंजनेय प्रसाद ने वीडियो जारी कर कहा कि आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण किया।

मौसी व मौसी के घर रहती थी नाबालिग

आंजनेय प्रसाद ने वीडियो में बताया वह और उसकी पत्नी कुवैत में रहते हैं। उनकी बेटी कई सालों से पत्नी के माता-पिता के साथ ही रह रही थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते आरोपी की सास कुवैत उनके पास आई और आते समय उन्होंने 11 वर्षीय बेटी को पत्नी की बहन लक्ष्मी और जीजा वेंकटरमण के घर पर छोड़ दिया था। हाल ही में लड़की ने अपनी मां को फोन कर बताया कि मौसा के पिता आंजनेयुलु ने उसके साथ अश्लील व्यवहार किया है और उसके निजी अंगों को छुआ। इस दौरान आंजनेयुलु ने नाबालिग का मुंह दबाए रखा जिससे उसे सांस लेने में भी तकलीफ हुई। जब वह बूढ़ा आदमी ऐसा कर रहा था तो उस समय उसकी मौसी वहां पहुंची और बूढ़े व्यक्ति को वहां से भगा दिया।

मौसी ने पीड़िता की मां को किया फोन

साथ ही लड़की को किसी को न बताने की बात कहते हुए लड़की को कुवैत ले जाने के लिए उसके माता-पिता को फोन किया। अचानक फोन आने से पीड़िता की मां चौंक गई और अपनी बेटी से बात की तो लड़की ने सहमी हुई आवाज सच्चाई माँ को बता दी। इसके बाद पीड़िता की मां ने अपनी बहन को फोन कर घटना के बारे में बात की, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

पुलिस ने आंजनेयुलु को समझा कर छोड़ दिया

फिर हत्या के आरोपी आंजनेय प्रसाद ने अपनी पत्नी को कुवैत से ओबुलवारिपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने भेजा। पुलिस ने आंजनेयुलु को तलब किया और उसे समझाने के बाद छोड़ दिया। दूसरी तरफ मासूम लड़की के मौसा ने रिश्तेदारों में नाबालिग लड़की के बारे गंदी बातें करने शुरू कर दी। इन सबकी जानकारी पीड़िता की मां ने अपने पति आंजनेय प्रसाद को दी। इससे वह काफी आहत हुआ। इसके बाद आंजनेय प्रसाद ने काम से 4 दिन की छुट्टी ले ली और बिना किसी को बताए कुवैत से वापस भारत आया और शनिवार को आंजनेयुलु की हत्या कर दी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

आंजनेय प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी बेटी के साथ हुए मामले में पुलिस से किसी तरह मदद न मिलने की बात कही। उसकी बेटी से ऐसा दुर्व्यवहार करने वाले के खिलाफ पुलिस की न के बराबर कार्रवाई और उसकी बेटी के बारे रिश्तेदारों में गलत प्रचार करने वालों को सजा देने के इरादे से ही ये काम करने की बात कही। उसने कहा कि वह अपनी बेटी के लिए न्याय पाने के लिए मजबूर हो गया था। उसने यह भी कहा कि वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करेगा। उसने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू से भी अपील की कि ऐसी परिस्थितियां लड़कियों में पैदा ना हो, इसलिए  जब ऐसी घटना हो तो कम से कम मासूम ल़ड़कियों को जल्द इंसाफ मिले ताकि ऐसे दरिंदों में डर पैदा हो। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement