ठाणे के मुंब्रा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अमृत नगर में एक निजी दवाखाना चलाने वाले 50 वर्षीय डॉक्टर सिराज की हत्या कर दी गई। उनका शव मंगलवार की सुबह खरडी रोड तालाब के पास सड़क पर पड़ा हुआ मिला। शव को हिरासत में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
डॉक्टर सिराज मुंब्रा के तनवर नगर के मालिक टॉवर में रहते थे और अमृत नगर में अपनी एक दवाखाना चलाते थे। हर रोज की तरह वो सोमवार की देर रात भी अपने क्लिनिक को बंद करके घर जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह उनका शव खरडी रोड तालाब के पास सड़क किनारे मिला। शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने शीलडायघर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद DCP, ACP और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को हिरासत में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेरहमी से की गई हत्या
डॉक्टर सिराज की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। उनके सिर में कई जगहों पर हथियार से वार किया गया है। इसके अलावा उनका एक कान भी कटा हुआ पाया गया। मृतक के हाथ की एक उंगली के ऊपर का हिस्सा भी कटा हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CCTV फुटेज की जांच
पुलिस ने इस मामले में तुरंत जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच में पुलिस को दो अलग-अलग जगहों के CCTV फुटेज मिले हैं जिसमें सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1:38 बजे और 1:54 मिनट पर मृतक डॉक्टर सिराज अलग-अलग दो जगहों पर दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वो कहां गए इसकी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है। मगर पुलिस उस इलाके के सभी CCTV फुटेज की जांच कर रही है।
आपको बता दें की डॉक्टर सिराज के रिलेटिव ने बताया कि सिराज के पास से पैसे या फिर किसी अन्य प्रकार की लूट नहीं हुई है। परिजनों ने उनकी हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में जांच की मांग की है।
(ठाणे से रिजवान शेख की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
PM मोदी के बर्थडे पर महाराष्ट्र में 11 NaMO सूत्री प्रोग्राम की घोषणा, जानिए किसे मिलेगा लाभ