Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. क्रिकेट खेलते वक्त डकैती का प्लान बनाकर लूट ली दुकान, 5 नाबालिग पुलिस हिरासत में

क्रिकेट खेलते वक्त डकैती का प्लान बनाकर लूट ली दुकान, 5 नाबालिग पुलिस हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के एक कपड़े की दुकान में डकैती की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के आरोप में 5 नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने क्रिकेट खेलते वक्त डकैती का प्लान बनाया था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 26, 2024 23:35 IST, Updated : Dec 26, 2024 23:36 IST
Delhi Police, Delhi Police Minors Robbery, Robbery News
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली पुलिस ने 5 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। एक अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में एक कपड़े की दुकान में कथित रूप से हथियार दिखाकर डकैती डालने से जुड़े मामले में 5 नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने क्रिकेट खेलते समय डकैती का प्लान बनाया था ताकि चोरी की गई वस्तुओं को बेचकर पैसे कमाए जा सकें। 16 से 17 साल की उम्र के ये ‘लुटेरे’ ने वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही मौके से भाग निकले थे।

‘पिस्तौल लहराकर लूट को दिया अंजाम’

पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर को हुई इस घटना में लड़कों के एक गुट ने दुकान के मालिक दीपक से कपड़े और कैश छीन लिया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक, 3 से 4 लड़के शुरू में कपड़े खरीदने के बहाने उसकी दुकान पर आए थे लेकिन बाद में वे अपने साथियों के साथ लौटे। उसने बताया कि लड़कों के साथियों में से कुछ ने पिस्तौल लहराई और उससे 15 जैकेट व पैंट लूट लिए पुलिस ने बताया कि ये लुटेरे लूट के बाद पैदल ही मौके से भाग गए। पुलिस के मुताबिक, मामले की शिकायत मिलने के बाद एक FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई।

‘छापा मारकर लड़को को हिरासत में लिया’

पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के नकाब पहने होने के बावजूद 40 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच की गई। पुलिस के मुताबिक, सूचना के आधार पर पुलिस टीम बुराड़ी में पिंकी चौधरी कॉलोनी में एक किराए के मकान पर पहुंची, और छापा मारकर 13 जैकेट और 3 जोड़ी पैंट बरामद कर 5 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया, ‘शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी स्कूल ड्रॉपआउट हैं और उनका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।’ पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल बाकी के संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement