मुंबई के वडाला नगर इलाके में अंबेडकर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार ने 4 साल के मासूम बच्चे को रौंद दिया। हादसे के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद RAK मार्ग पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी चालक भूषण संदीप गोले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गोले विलेपार्ले का रहने वाला है। घटना शनिवार के दिन की बताई जा रही है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बच्चे का नाम आयुष लक्ष्मण किनवाडे था। जिसका परिवार फुटपाथ पर रहता है। मृतक बच्चे का पिता मजदूर है। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी आयुष लक्ष्मण किनवाडे हुंडई क्रेटा कार चला रहा था। आगे की जांच जारी है।
शरद पवार के काफिले में हुआ हादसा
उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार के काफिले में भी हादसा हो गया। परभणी के पास उनके काफिले की कारें आपस में टकरा गईं। हलांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब शरद पवार बीड के केज तालुका के मसाजोग गांव का दौरा किया। इसी दौरान परभणी के पास उनके काफिले की कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक परभणी में सरपंच संतोष देशमुख के परिवारों से मुलाकात कर वापस लौटते समय शरद पवार की गाड़ी आगे बढ़ने के बाद एंबुलेंस ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे पीछे से आ रही कारें आपस में टकरा गईं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
ये भी पढ़ें:
Video: लंबे समय बाद साथ आया ठाकरे परिवार, उद्धव के बगल में खड़े दिखे राज ठाकरे
VIDEO : शरद पवार के काफिले में हादसा, परभणी के पास आपस में टकराईं कारें