Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. VIDEO: मुंबई में तेज रफ्तार कार ने 4 साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मासूम की मौत

VIDEO: मुंबई में तेज रफ्तार कार ने 4 साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मासूम की मौत

मुम्बई में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जिसे एक 19 साल का लड़का चला रहा था। हादसे के बाद आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 22, 2024 15:07 IST, Updated : Dec 22, 2024 15:11 IST
क्रेटा कार ने बच्चे को रौंदा, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
क्रेटा कार ने बच्चे को रौंदा, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

मुंबई के वडाला नगर इलाके में अंबेडकर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार ने 4 साल के मासूम बच्चे को रौंद दिया। हादसे के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद RAK मार्ग पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी चालक भूषण संदीप गोले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गोले विलेपार्ले का रहने वाला है। घटना शनिवार के दिन की बताई जा रही है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि   बच्चे का नाम आयुष लक्ष्मण किनवाडे था। जिसका परिवार फुटपाथ पर रहता है। मृतक बच्चे का पिता मजदूर है। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी आयुष लक्ष्मण किनवाडे हुंडई क्रेटा कार चला रहा था। आगे की जांच जारी है।

शरद पवार के काफिले में हुआ हादसा

उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार के काफिले में भी हादसा हो गया। परभणी के पास उनके काफिले की कारें आपस में टकरा गईं। हलांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब शरद पवार बीड के केज तालुका के मसाजोग गांव का दौरा किया। इसी दौरान परभणी के पास उनके काफिले की कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक परभणी में सरपंच संतोष देशमुख के परिवारों से मुलाकात कर वापस लौटते समय शरद पवार की गाड़ी आगे बढ़ने के बाद एंबुलेंस ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे पीछे से आ रही कारें आपस में टकरा गईं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें:

Video: लंबे समय बाद साथ आया ठाकरे परिवार, उद्धव के बगल में खड़े दिखे राज ठाकरे

VIDEO : शरद पवार के काफिले में हादसा, परभणी के पास आपस में टकराईं कारें

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement