Monday, February 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. चोरी के केस में इंजीनियरिंग के छात्र समेत 4 गिरफ्तार, कब्जे से बरामद हुईं ये तमाम चीजें

चोरी के केस में इंजीनियरिंग के छात्र समेत 4 गिरफ्तार, कब्जे से बरामद हुईं ये तमाम चीजें

ओडिशा के गंजाम जिले में पुलिस ने 9 चोरियों के सिलसिले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक इंजीनियरिंग छात्र भी शामिल है। उनके पास से 10 लाख रुपये से अधिक की कीमत का चोरी का सामान जब्त किया गया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 31, 2025 8:16 IST, Updated : Jan 31, 2025 8:16 IST
Odisha, Odisha News, Crime News, Ganjam district, police
Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL पुलिस ने चोरी के सिलसिले में इंजीनियरिंग के एक छात्र समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बरहामपुर: ओडिशा के गंजाम जिले में 9 स्थानों पर चोरी के सिलसिले में पुलिस ने गुरुवार को इंजीनियरिंग के एक छात्र सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के पास से 10 लाख रुपये से भी ज्यादा की कीमत का सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि इन सामान में सोने के गहने, मोबाइल फोन, कंप्यूटर, कलर प्रिंटर, एक वाटर कूलर, एक वाटर फिल्टर, एक स्कूटर, एक डिजिटल वजन तौलने की मशीन और 1.40 लाख रुपये कैश के अलावा घर में सेंध लगाने में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार शामिल हैं।

‘गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है’

पुलिस ने बताया कि सोने के गहने एक बैंक और एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से बरामद किए गए, जहां आरोपियों ने इन्हें जमा किया था। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र 21 वर्षीय सिलू नायक, 23 वर्षीय विकास बिसोई, 21 वर्षीय कालिया बेहरा और बोरसिंगी निवासी 32 वर्षीय सरसा कुमार नायक के रूप में हुई है। बरहामपुर के एसपी सरवण विवेक एम. ने कहा कि गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है। एसपी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यह गैंग कम से कम 9 चोरियों में शामिल था जिन्हें पिछले 5 माह में अंजाम दिया गया।

जाजपुर जिले में हुई थी लूट की घटना

ओडिशा से ही आई एक अन्य खबर में जाजपुर जिले में 4 हथियारबंद बदमाशों ने मिलकर एक व्यापारी से 5 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात NH 16 पर बाराबटी छाका के पास हुई। व्यवसायी जितेंद्र दास द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, 4 हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोकते हुए कार का शीशा तोड़कर 5 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। व्यापारी ने धर्मशाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दिया है। पुलिस ने लूट के सिलसिले में बाराबती इलाके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। (भाषा)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement