Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. West Bengal: दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के 3 कार्यकर्ताओं को बदमाशों ने मारी गोली, हुई मौत

West Bengal: दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के 3 कार्यकर्ताओं को बदमाशों ने मारी गोली, हुई मौत

West Bengal: तीनों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से कैनिंग के धरमतला जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान सुबह 9 बजे के आसपास अज्ञात हमलावरों ने उन्हें पीर पार्क के निकट रोका और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

Reported By : PTI Edited By : Shailendra Tiwari Published : Jul 07, 2022 19:25 IST, Updated : Jul 07, 2022 19:25 IST
TMC flag (Representational Image)
Image Source : FILE PHOTO TMC flag (Representational Image)

Highlights

  • तीनों कार्यकर्ताओं को भीड़भाड़ वाली सड़क पर मारी गई गोली
  • पीर पार्क के पास हुई वारदात
  • पुलिस ने गोली के 3 खोखे, 1 बम और 1 बाइक की बरामद

West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में गुरुवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के 3 कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस समय हुई, जब वे भीड़भाड़ वाली सड़क से गुजर रहे थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। गोली लगने के बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से भी वार किया।

"बदमाशों ने पहले स्वपन को मारी गोली"

पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से कैनिंग के धरमतला जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान सुबह 9 बजे के आसपास अज्ञात हमलावरों ने उन्हें पीर पार्क के निकट रोका और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान स्थानीय पंचायत सदस्य स्वपन मांझी और उनके दो सहयोगियों भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू मांझी के रूप में की गई है। अधिकारी के अनुसार, इस बात का संदेह है कि बदमाशों ने पहले स्वपन को गोली मारी थी और इसके बाद अन्य दोनों लोगों को। 

बड़ी संख्या में पुलिस बल किया गया तैनात

पुलिस ने बताया कि अन्य दो की हत्या इसलिए किए जाने की आशंका है क्योंकि वे हत्या के गवाह हो सकते थे। उन्होंने आगे कहा, हत्यारों ने घटनास्थल से भागने से पहले तीनों पर धारदार हथियारों से वार किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी मौत हो चुकी है। घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मौके से गोली के 3 खोखे, 1 बम और 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना व्यक्तिगत दुश्मनी का नतीजा थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement