मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अपनी 22 वर्षीय पत्नी की रविवार को कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पति पर आरोप है कि उसने ज्यादा दहेज की मांग को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि घटना जिले के मंसूरपुर थानाक्षेत्र के पुरबालियान गांव की है। उन्होंने बताया कि आरोपी पति साबिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान जोया के तौर पर हुई है।
3 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली जोया की 6 महीने पहले साबिर से शादी हुई थी। जोया पर अपने मायके से और दहेज लाने का दबाव बनाया जा रहा था। थानेदार मनोज चहल ने बताया कि युवती के पति समेत ससुराल के 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें मृतका का ससुर मोहम्मद अली और देवर फय्याज भी शामिल है। उन्होंने कहा कि साबिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के दिल्ली निवासी पिता की शिकायत के मुताबिक, उनकी बेटी से और दहेज की मांग की जा रही थी और इसके लिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था।
हाल ही में हुआ था ऐसा एक और केस
बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते अपनी पत्नी से नाराजगी के चलते साबिर ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी। रविवार को साबिर की अपनी पत्नी से काफी बहस हुई जिसके बाद उसने जोया को गला दबाकर मार दिया। बता दें कि जिले में दहेज विवाद में महिला की मौत का हाल में यह दूसरा मामला है। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अपने परिवार के साथ मिलकर एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और बाद में उसे गंग नहर में फेंक आए थे। पुलिस ने बताया कि महिला का शव अबतक नहीं मिला है।