Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. बंदूक उठाई और खुद की छाती में मार ली गोली, खेल अधिकारी के बेटे ने भोपाल शूटिंग एकेडमी में किया सुसाइड

बंदूक उठाई और खुद की छाती में मार ली गोली, खेल अधिकारी के बेटे ने भोपाल शूटिंग एकेडमी में किया सुसाइड

भोपाल के रातीबड़ इलाके में स्थित शूटिंग एकेडमी में एक नाबालिग ने खुद को गोली मार ली। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। नाबालिग ने बारह बोर की शॉर्ट गन से अपने छाती में गोली मारी है।

Reported By : Anurag Amitabh Written By : Pankaj Yadav Published : Dec 02, 2024 10:06 IST, Updated : Dec 02, 2024 10:06 IST
मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी (भोपाल)- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी (भोपाल)

भोपाल के रातीबड़ में स्थित मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग एकेडमी में एक 17 साल के नाबालिग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने वाले लड़के का नाम यथार्थ सिंह रघुवंशी है। जो अशोक नगर के खेल अधिकारी अरुण सिंह रघुवंशी का बेटा है। यथार्थ बीते दो सालों से 111 खिलाड़ी वाले इस शूटिंग अकादमी में रह रहा था और यहीं प्रैक्टिस करता था। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। जब शूटिंग अकादमी में रहने वाले नाबालिग ने वहां के रेस्ट रूम में खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि लड़के ने बारह बोर की शॉर्ट गन से खुद की छाती में गोली मारी है। वह एकेडमी के रेस्ट रूम में आने के बाद सोफे पर बैठा और शॉर्ट गन को अपनी छाती पर तानकर पांव से गन की ट्रिगर दबा दी।

मौके से नहीं मिला कोई भी सुसाइड नोट

गोली चलने की आवाज एकेडमी के चौकीदार ने जब सुनी तो वह भागते हुए लड़के के पास पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद उसने देखा कि लड़का बेसुध हालत में खून से लथपथ है। यह देख चौकीदार ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, रातीबड़ थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को  अभी तक लड़के के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। वही, सुसाइड का कारण भी अभी पुलिस को नहीं पता चल पाया है। पुलिस जल्द ही यथार्थ के परिजनों के बयान लेकर अकादमी स्टाफ से पूछताछ करेगी।

शूटिंग एकेडमी कैंपस को किया गया बंद

नाबालिग की आत्महत्या से पूरे एकेडमी में हड़कंप मच गया है। हादसे के बाद कैंपस को बंद कर दिया गया है। एकेडमी में खेलने आने वाले बाहर के खिलाड़ी परेशान हैं। उनका कहना है कि इस मामले में प्रबंधन ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी और एकेडमी बंद कर दी। जब खिलाड़ी एकेडमी के बाह प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तब उनसे कहा गया कि आज एकेडमी बंद है। आज प्रैक्टिस नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:

पिता ने बेटे और बहू पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद

यूपी: अश्लील वीडियो बनाया, करने लगे ब्लैकमेल, परेशान लड़की ने पी लिया तेजाब, जानें फिर

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement