Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ के पहले CM की पार्टी का कांग्रेस में होगा विलय? अजीत जोगी की पत्नी रेणु ने लिखी चिट्ठी

छत्तीसगढ़ के पहले CM की पार्टी का कांग्रेस में होगा विलय? अजीत जोगी की पत्नी रेणु ने लिखी चिट्ठी

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होने के बाद जून 2016 में जेसीसी (जे) की स्थापना की थी, जिसे जोगी कांग्रेस के नाम से भी जाना जाता है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जेसीसी (जे) ने अकेले चुनाव लड़ा और एक भी सीट नहीं जीत सकी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 20, 2024 11:36 IST, Updated : Dec 20, 2024 11:36 IST
ajit jogi
Image Source : FILE अजीत जोगी की फाइल फोटो

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने भाजपा शासित राज्य में अपनी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के साथ विलय करने का आग्रह किया है। 8 साल पहले अजीत जोगी द्वारा गठित क्षेत्रीय पार्टी ने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखती है। रेणु जोगी ने कहा, ‘‘हमने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से अनुरोध किया है कि वह जेसीसी (जे) का विलय कांग्रेस में कर दें और हमारे पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर लें।’’

रेण जोगी ने अमित बैज को लिखा पत्र

रेणु जोगी और उनके बेटे व जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित ने बैज को लिखे गए पत्र में कहा है, ‘‘छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी द्वारा गठित की गई राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी ‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)’ कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करती है। हमारी पार्टी की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से पार्टी का कांग्रेस में विलय करने और राज्य कांग्रेस इकाई में शामिल होने का फैसला किया है।’’

अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होने के बाद बनाई थी पार्टी

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होने के बाद जून 2016 में जेसीसी (जे) की स्थापना की थी, जिसे जोगी कांग्रेस के नाम से भी जाना जाता है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जेसीसी (जे) ने अकेले चुनाव लड़ा और एक भी सीट नहीं जीत सकी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ के तीन शहरों को जोड़ेगी नई विमान सेवा, CM विष्णुदेव साय ने किया ऐलान

छत्तीसगढ़ में कब खत्म होगा नक्सलवाद? रायपुर में अमित शाह ने पुलिस के जवानों के बीच बताई वो तारीख

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail