Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ के तीन शहरों को जोड़ेगी नई विमान सेवा, CM विष्णुदेव साय ने किया ऐलान

छत्तीसगढ़ के तीन शहरों को जोड़ेगी नई विमान सेवा, CM विष्णुदेव साय ने किया ऐलान

छत्तीसगढ़ के तीन शहर रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई विमान सेवा 19 दिसंबर से शुरू होने जा रही है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 18, 2024 23:34 IST, Updated : Dec 18, 2024 23:35 IST
विमान सेवा
Image Source : @VISHNUDSAI विमान सेवा

छत्तीसगढ़ अब विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने की दिशा में है। राज्य सरकार की पहल और केंद्र सरकार की 'रीजनल कनेक्टिविटी योजना' (RCS) के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई विमान सेवा 19 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। यह पहल राज्य के नागरिकों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जो सुलभ, किफायती और समय की बचत करने वाली यात्रा के नए अवसर प्रदान करेगी। इसका ऐलान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर किया है।

तीन शहरों को जोड़ेगी विमान सेवा

यह विमान सेवा राज्य के तीन प्रमुख शहरों रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ते हुए छत्तीसगढ़ को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस सेवा का खास आकर्षण यह है कि केवल 999 रुपये की सस्ती कीमत में यात्रियों को हवाई यात्रा का अनुभव मिलेगा, जिससे छत्तीसगढ़वासियों के लिए यात्रा की नई संभावनाएं खुलेंगी।

यह नई विमान सेवा न केवल राज्य की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, बल्कि राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। इससे स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। साथ ही लोग आसानी से एक शहर से दूसरे शहर यात्रा कर सकेंगे, जिससे समय की भी बचत होगी।

क्या है RCS योजना?

केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना (RCS) का उद्देश्य हवाई यात्रा को देश के छोटे और मध्यम शहरों तक सुलभ बनाना है और इसके तहत यह विमान सेवा छत्तीसगढ़ के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। राज्य सरकार इस विमान सेवा के जरिए छत्तीसगढ़ को एक नए आर्थिक और व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। इस विमान सेवा के शुरू होने से न केवल स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ के पर्यटन और व्यापार क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी, जिससे राज्य के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।

ये भी पढ़ें-

कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में देसी शराब भरकर हो रही थी तस्करी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बदला लुक, VIDEO वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement