Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. VIDEO: बिलासपुर में सीएम के काफिले के सामने आई रोती बिलखती महिला, 15 मिनट तक किया हंगामा, जानें वजह

VIDEO: बिलासपुर में सीएम के काफिले के सामने आई रोती बिलखती महिला, 15 मिनट तक किया हंगामा, जानें वजह

बिलासपुर में सीएम के काफिले के आगे आज जमकर हंगामा हुआ। रेप पीड़ित एक महिला अचानक काफिले के आगे आकर न्याय की गुहार करने लगी।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 24, 2024 21:48 IST, Updated : Nov 24, 2024 23:01 IST
बिलासपुर में सीएम के काफिले के आगे हंगामा
Image Source : INDIA TV बिलासपुर में सीएम के काफिले के आगे हंगामा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साई के काफिले के आगे आज अचानक एक महिला आ गई और उसने जमकर हंगामा मचाया। महिला की गोद में एक बच्चा भी था। रेप पीड़िता महिला का आरोप था कि आरोपी ने जेल से लौटने के बाद उसके साथ मारपीट की है लेकिन पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही है। वह न्याय की मांग कर रही थी। करीब 15 मिनट तक सीएम का काफिला वहां रुका रहा। न्याय का आश्वासन मिलने पर हंगामा बंद हुआ।

गोद में एक नन्हा बच्चा 

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में सीएम के काफिले के आगे आज जमकर हंगामा हुआ। अचानक एक महिला काफिले के आगे आकर रोने और चीखने लगी। महिला की गोद में एक नन्हा बच्चा भी था। महिला सीएम के काफिले की गाड़ी के आगे आकर बैठ गई और रोने लगी। वह अपने लिए न्याय की मांग करने लगी।

घर में घुसकर पीटने का आरोप

बताया जाता है कि महिला के साथ रेप हुआ था और आरोपी जेल से छूटने के बाद महिला को लगातार धमकियां दे रहा था। आरोपी किशन पटेल और उसकी पत्नी ने महिला को घर में घुसकर पीटा है। रेप पीड़िता महिला ने आरोपी के द्वारा किए गए मारपीट पर रिपोर्ट ना लिखे जाने और कार्रवाई में देरी करने की शिकायत की है।

न्याय दिलाने का आश्वासन 

करीब 15 मिनट तक CM काफिले को रोककर महिला हंगामा करती रही। इस दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने पीड़िता से बातचीत की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। महिला का कहना है कि  बिलासपुर पुलिस उसकी रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं थी। एक दिन पहले महिला ने कलेक्टर कार्यालय जाकर निवेदन किया, तब जाकर रिपोर्ट लिखी गई, लेकिन कार्रवाई अब भी नहीं हो रही है। महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सीएम के काफिले के आगे हंगामा मचाया।

रिपोर्ट-सिकंदर अली, बिलासपुर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement