Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. दुष्कर्म के आरोपी को ला रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक अधिकारी की मौत चार लोग घायल

दुष्कर्म के आरोपी को ला रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक अधिकारी की मौत चार लोग घायल

दुर्घटना शनिवार सुबह लगभग छह बजे उस समय हुई जब तेज रफ्तार पुलिस वाहन के सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में वाहन के आगे की सीट पर बैठे उप निरीक्षक विलायत अली की मौके पर ही मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published on: November 09, 2024 23:10 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दुष्कर्म के आरोपी को पड़ोसी राज्य से गिरफ्तार कर वापस लौट रहा पुलिस का वाहन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हादसे का शिकार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस हादसे में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई तथा दो आरक्षक समेत चार लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा लाने के दौरान पुलिस वाहन गौरेला क्षेत्र के अंतर्गत खंता गांव के करीब हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पुलिस के एक उपनिरीक्षक विलायत अली (56) की मौत हो गई तथा आरक्षक नारायण कश्यप, शैलेंद्र कंवर, वाहन चालक करमू और सहायक गोपी कुमार घायल हो गए। 

दुर्घटना शनिवार सुबह लगभग छह बजे उस समय हुई जब तेज रफ्तार पुलिस वाहन के सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में वाहन के आगे की सीट पर बैठे उप निरीक्षक विलायत अली की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो आरक्षक, वाहन चालक और सहायक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शव व घायलों को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बस्तर में दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

बस्तर जिले में शनिवार देर शाम एक छोटे मालवाहक वाहन के दूसरे वाहन से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर बकावंड थाना क्षेत्र के किंजोली और राजनगर गांवों के मध्य हुई। ओडिशा के मजदूर बकावंड विकासखंड के निकट एक खेत में काम करते हैं। जब एक छोटे मालवाहक वाहन में सवार होकर लगभग 12 लोग ओडिशा जा रहे थे तभी किंजोली और राजनगर गांवों के मध्य वाहन का पिछला हिस्सा दूसरे मालवाहक वाहन से टकरा कर पलट गया। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस घटना में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके के लिए रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को जगदलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement