Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. CM विष्णु देव साय से मिले अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, बोले- 'मुझे चाय बहुत पसंद है', इन क्षेत्रों में निवेश का भी किया वादा

CM विष्णु देव साय से मिले अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, बोले- 'मुझे चाय बहुत पसंद है', इन क्षेत्रों में निवेश का भी किया वादा

अमेरिकी राजदूत ने चाय और गुड़ के रसगुल्ले का लुत्फ उठाते हुए कहा कि उन्हें चाय बहुत पसंद है। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, आईटी और रक्षा क्षेत्र में अमेरिकी निवेश को बढ़ावा देने का वादा किया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 05, 2025 19:31 IST, Updated : Jan 05, 2025 20:17 IST
Eric Garcetti, Chief Minister, Vishnu Dev Sai
Image Source : INDIA TV सीएम विष्ण देव साय और अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी के साथ मुलाकात की। सीएम साय से मिलने के लिए अमेरिकी राजदूत छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की और छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, आईटी और रक्षा क्षेत्र में अमेरिकी निवेश को बढ़ावा देने का वादा किया। इस मुलाकात के दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ की संस्कृति और मेहमाननवाजी का तरीका भी बहुत पसंद आया। उन्होंने चाय और गुड़ के रसगुल्ले का लुत्फ उठाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें चाय बहुत पसंद है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने छत्तीसगढ़ से गहरा नाता जताते हुए राज्य की मेहमाननवाजी और समृद्ध संस्कृति की खुलकर तारीफ की। उन्होंने मुख्यमंत्री के विजन की सराहना की और कहा कि छत्तीसगढ़ ऊर्जा और खनिज संसाधनों से भरपूर है और यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

मुझे चाय बहुत पसंद है- एरिक गार्सेटी

गार्सेटी ने बस्तर आने की इच्छा जताई और मुख्यमंत्री द्वारा भेंट किए गए हर्बल उत्पादों और बेल मेटल नंदी की सराहना की। चाय और गुड़ के रसगुल्ले का लुत्फ उठाते हुए उन्होंने कहा- मुझे चाय बहुत पसंद है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, आईटी और रक्षा क्षेत्र में अमेरिकी निवेश को बढ़ावा देने का वादा किया और मुख्यमंत्री को 2028 ओलंपिक में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

दिवाली साथ मनाने का वादा

मुख्यमंत्री साय ने बातचीत के दौरान अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से कहा "हमारा छत्तीसगढ़ एक सुंदर प्रदेश है। यहां प्रकृति की गोद में बसे मनोरम पर्यटन स्थल हैं। आप छत्तीसगढ़ आए है तो बस्तर जरूर घूमें।" मुख्यमंत्री के आग्रह पर गार्सेटी ने कहा कि वह पूरे परिवार के साथ बस्तर घूमने जरूर आएंगे। उन्होंने अगली दिवाली सीएम साय के साथ मनाने और डांस करने की बात कही। सीएम साय ने अमेरिकी राजदूत को बताया कि हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित इंवेस्टर मीट के दौरान प्रदेश में 50 हजार करोड़ रूपए से अधिक के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह प्रदेश की नई औद्योगिक नीति की बड़ी सफलता है। प्रदेश भौगोलिक रूप से महत्वूपर्ण स्थान रखता है। बढ़ते रेल, हवाई और रोड कनेक्टिविटी ने निवेशकों को आकर्षित किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना के बारे में भी उन्हें जानकारी दी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement