छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मासूम बच्ची की शराब पीने से मौत हो गई। बच्ची की उम्र तीन साल थी। बच्ची खेल-खेल में शराब पी गई। बताया जा रहा है कि बच्ची खेल रही थी। इस दौरान घर में रखी महुआ शराब को पानी समझकर पी गई। आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कालेज में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवारवाले सदमे हैं।
मां के पास आकर बच्ची हुई बेहोश
घटना बलरामपुर के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव की है। यहां रहने वाली सावित्री सोमवार की सुबह घर में काम कर रही थी। इस दौरान उसकी तीन साल की बेटी सरिता घर में खेल रही थी, तभी खेलते-खेलते वो दादी के कमरे में चली गई। इसके बाद अपनी मां के पास आकर बेहोश हो गई। बच्ची के मुंह से महुआ शराब की गंध आ रही थी।
इलाज के दौरान मासूम की मौत
जब बच्ची की मां ने अपनी सास के कमरे में जाकर देखा तो वहां कांच की बोतल और गिलास में महुआ शराब मिली, फिर पता चला कि उसकी बेटी सरिता ने गलती से शराब का सेवन कर लिया है। आनन-फानन में परिजन मासूम को लेकर निजी वाहन से वाड्रफनगर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने पर उसे अम्बिकापुर मेडिकल कालेज लाया गया। यहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगे की जांच के लिए मामला मर्ग डायरी संबंधित थाने को भेजने की तैयारी में जुट गई है। (रिपोर्ट- सिकंदर अली)
ये भी पढ़ें-
जेल में बंद केजरीवाल, सिसोदिया और कविता को नहीं मिली राहत, फिर बढ़ी न्यायिक हिरासतदिल्ली कोचिंग हादसा: इतनी बड़ी घटना के बाद भी नहीं दिखीं निगम पार्षद, छात्रों ने लगाए पोस्टर
इंडियन आर्मी में पहली बार किसी महिला को मिला ये बड़ा पद, जानिए कौन हैं साधना सक्सेना नायर