छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नवागढ़ विकासखंड के कुंआ गांव में कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव से एक के बाद एक तीन लोगों (आत्माराम (55), रामकुमार (45) और राकेश साहू (25) की मौत हो गई।
बेमेतरा जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि किसान अखिलेश साहू के खेत को आत्माराम साहू ने बोने के लिए किराए पर लिया था और वहां कुएं में लगे मोटर के पाइप को ठीक करने के लिए आज वह (आत्माराम साहू) नीचे उतरा था। सिंह ने बताया कि जब आत्माराम कुएं में उतरा तब वह बेहोश होकर गिर पड़ा तथा उसके बाद आत्माराम को बचाने के लिए रामकुमार ध्रुव और राकेश साहू भी कुएं में उतरे लेकिन वे भी वहीं बेहोश होकर गिर पड़े, फलस्वरूप तीनों की मौत हो गई।
शव बाहर निकालने की कोशिश जारी
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल को मौके पर भेजा गया तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल को भी रवाना किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ का दल घटनास्थल पर मौजूद है तथा शवों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि कुएं के भीतर जहरीली गैस के कारण तीनों की मौत हुई है। उनके अनुसार शवों के पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद मौत के सही कारणों के संबंध में जानकारी मिल सकेगी।
जहरीली गैस से पहले भी हुई मौत
इस महीने की पांच तारीख को राज्य में दो अलग-अलग घटनाओं में कुएं के भीतर कथित जहरीली गैस के कारण 16 वर्षीय लड़की सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले में हुई घटना में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पड़ोसी कोरबा जिले में इसी तरह की घटना में पिता-पुत्री सहित चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी। (इनपुट- पीटीआई भाषा)
यह भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ में पटरी पर गिरे पेड़ से टकराई पैसेंजर ट्रेन, ओडिशा में ट्रैक से उतरी मालगाड़ी
छत्तीसगढ़ में 3 महिलाओं सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कुल 19 लाख रुपये का था इनाम