छत्तीसगढ़ में बेखौफ चोरों ने आज कांग्रेस के पार्टी कार्यालय को ही अपना निशाना बना लिया। राज्य के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में मौजूद कांग्रेस के आलीशान जिला कार्यालय राजीव भवन में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। इस चोरी पर सब यही कह रहे हैं कि चोर को दल से क्या मतलब, उसका काम था चोरी वो करके निकलते बना। वहीं, भाजपाई कह रहे हैं जब कांग्रेस के राज में इनका खुद का कार्यालय सुरक्षित नहीं है तो आम जन के घरों की सुरक्षा की हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
रोशनदान से घुसकर तोड़ा किचन का ताला
अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर घड़ी चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चोरों ने रोशनदान से घुसकर किचन का ताला तोड़ा। इसके बाद वहां रखा गैस सिलेंडर, शक्कर, चाय पत्ती, कप, वेल्डिंग का सामान सहित कई चीजों को पार कर दिया है। वहीं, कांग्रेस कार्यालय के पदाधिकारियों ने अंबिकापुर के कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को खोजने में जुटी हुई है।
डिप्टी CM का गृहनगर है अंबिकापुर
वहीं, आपको बता दें कि सबसे खास बात यह है कि, अंबिकापुर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का गृहनगर है। माना जाता है कि समूचे सरगुजा में श्री सिंहदेव का खासा दबदबा है। ऐसे में उनके गृहनगर के कांग्रेस भवन में चोरी होना पार्टी के लिए किरकिरी का कारण बन गया है।
(रिपोर्ट- आलोक शुक्ला)
यह भी पढ़ें-