रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जारी है। राज्य में दो चरणों में मतदान होना है। इसमें से पहले चरण का मतदान 07 नवंबर को संपन्न हो चुका है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। वहीं दूसरे चरण के लिए कुल 953 उम्मीदवारों का नाम सामने आया है। वहीं छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की।
100 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले
इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि 953 उम्मीदवारों में से 100 उम्मीदवारों (करीब 10 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 56 गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। जिसमें जान-बूझकर चोट पहुंचाना, धमकी देना और धोखाधड़ी करने जैसे आरोप हैं। वहीं आगे कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ रहे प्रमुख दलों में से कांग्रेस के 13, भाजपा के 12, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 11 और आम आदमी पार्टी के 12 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 में से 16 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। बता दें कि 13 फरवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा था कि राजनीतिक दलों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को चुनने के कारण बताने होंगे। साथ ही यह भी बताना होगा कि बिना आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को क्यों नहीं चुना गया। इस गाइडलाइन के अनुसार, इनके चयन का कारण उम्मीदवार की गुणवत्ता, उपलब्धि और योग्यता पर आधारित होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें-