सूरजपुर दोहरे हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के घर चला बुलडोजर चला दिया है। पुराना बाजार पारा स्थित मकान पर बुलडोजर चला है। यह मकान सरकारी जमीन पर बना था। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और राजस्व विभाग का अमला तैनात किया गया। आरोपी कुलदीप साहू ने 13 अक्टूबर को प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी। हत्या में शामिल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
आपको बता दें कि बीते 13 अक्टूबर को आरोपी कुलदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की बेटी और पत्नी की नृशंस हत्या कर दी थी, जिसके बाद सूरजपुर में बवाल मचा रहा और लोग आरोपी के घर को जमीदोज करने की मांग करने लगे थे। इसके बाद सूरजपुर नगरपालिका ने आरोपी के घर पर चस्पा किया था और प्रशासन से घर गिराने की मांग की थी। इसके बाद सोमवार सुबह नगरपालिका और जिला प्रशासन की टीम ने आरोपी के घर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
डबल मर्डर के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन जगहों पर बुलडोजर चलाया। प्रशासन ने कार्रवाई के दौरान दो घर और दो गोदाम पर तोड़ दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और राजस्व अमला मौके पर मौजूद रहा।
कौन है कुलदीप साहू?
पुलिस के अनुसार कुलदीप साहू आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, लूट धमकी देने और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। वह कबाड़ी होने के साथ ही जमीन खरीदने-बेचने का भी काम करता है। वह खुद को एनएसयूआई का नेता भी बताता है, लेकिन एनएसयूआई ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। कुलदीप का पुलिसकर्मियों के साथ पहले से विवाद चल रहा था। दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान उसने एक आरक्षक पर खौलता तेल फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने गई तो उसने गाड़ी चढ़ाकर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। इस घटना के बाद वह ASI के घर पहुंचा था और उनकी पत्नी-बेटी की हत्या कर दी थी।
(सूरजपुर से सिकंदर खान की रिपोर्ट)