Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में भाजपा के कद्दावर नेता की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों ने घेरकर किया छलनी

छत्तीसगढ़ में भाजपा के कद्दावर नेता की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों ने घेरकर किया छलनी

छत्तीसगढ़ के मानपुर के सरखेड़ा में भाजपा नेता को नक्सलियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि वह पूजा करके घर लौट रहे थे रात कि तभी 8:30 बजे रास्ते में उन्हें घेर कर गोली मार दी। इससे पहले वह दिन भर कल डॉ रमन सिंह के कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: October 21, 2023 7:09 IST
Chhattisgarh- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री बिरझू ताराम की हत्या

कल दिन भर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मोहला चुनावी सभा में रहने के बाद घर लौटे भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री बिरझू ताराम को हथियारों से लैस नक्सलियों ने बीच बस्ती में घुसकर रात 8:30 के लगभग गोली दाग दी। लाल सलाम चिल्लाते हुए भागे माओवादियों ने आदिवासी भाजपा नेता की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह गांव में स्थापित नवरात्रि के पावन दिन पर देवी मां की पूजा कर घर लौट रहे थे। ये घटना मानपुर विकासखंड के औधी थाना क्षेत्र से 4 किलोमीटर दूरी पर सरखेड़ा गांव में घटित हुई।

देवी मां की पूजा करके घर लौटते वक्त मारी गोली

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दरमियान भाजपा नेता की हत्या से फिर लंबे अंतराल के बाद मानपुर में नक्सल घटना को लेकर दहशत का वातावरण फैल गया है। जानकारी के अनुसार मोहला में डॉ रमन सिंह के चुनावी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर मानपुर औंधी क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री बिरझू तारम अपने गांव सारखेड़ा लौटे। लगभग 8:00 बजे वे गांव में खुद के द्वारा नवरात्रि में देवी स्थापना कर पूजा अनुष्ठान करते आ रहे हैं। 

इसी क्रम में कल भी पूजा करके स्थापना स्थल से वापस घर लौट रहे थे कि इसी दौरान ताक में बैठे सशस्त्र हथियारबंद 8 से 10 नक्सलियों ने उन पर हमला करते हुए गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही कद्दवार भाजपा नेता बिरझू ताराम की मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल औंधी थाने को दी गई। 

नक्सलियों के टारगेट पर फिर भी नहीं मिल रही सुरक्षा 
मानपुर क्षेत्र में कई भाजपा नेताओं को नक्सली संगठन के द्वारा जन अदालत में मौत देने का फरमान है। काफी संख्या में मानपुर औंधी के भीतर अब तक जनप्रतिनिधियों को नक्सली मौत के घाट उतार चुके हैं। जो नक्सली संगठन के टारगेट में हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की सुरक्षा देने में पुलिस महकमा और शासन पीछे हट गया है।

छत्तीसगढ़ चुनाव में नक्सलियों की दहशत
राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र के चारों तरफ नाकेबंदी कर चौकसी बरतने की बात की जा रही है। नक्सली क्षेत्र को लेकर फोर्स की तैनाती भी तय कर दी गई है। लेकिन फिर भी इस बीच सरेआम भाजपा नेता बिरझू ताराम को गांव में घुसकर बीच बस्ती सशस्त्र नक्शलियों ने गोली मार दी।

(रिपोर्ट- सिकंदर खान)

ये भी पढे़ं-

महादेव बेटिंग ऐप: 100 या 200 नहीं बल्कि 6 हजार करोड़ की हुई मनी लॉन्ड्रिंग, ED ने रायपुर कोर्ट में बताया

केंद्र सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है, लेकिन उन्हें कोई मौका नहीं मिल रहा- भूपेश बघेल
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement