Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. बीजापुर में 8 माओवादी ढेर, एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

बीजापुर में 8 माओवादी ढेर, एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 8 माओवादियों को ढेर कर दिया है। शनिवार सुबह से ही मुठभेड़ जारी है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 01, 2025 17:36 IST, Updated : Feb 01, 2025 18:38 IST
बीजापुर में 8 माओवादी ढेर।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE बीजापुर में 8 माओवादी ढेर।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 माओवादियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। 

शुक्रवार को मिला था इनपुट

अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को गंगालूर में माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के दल को माओवादी विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया। 

सुबह से ही मुठभेड़ जारी

अधिकारियों के अनुसार, माओवादियों ने शनिवार सुबह 8.30 बजे सुरक्षाबलों के संयुक्त दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में आठ माओवादी मारे गए। अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है। 

तलाशी अभियान जारी

अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई, तब वहां से आठ नक्सलियों के शव और इंसास राइफल व बीजीएल समेत कई हथियार बरामद किए गए। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में कई और माओवादियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है। 

अबतक हुई मुठभेड़ 

इस मुठभेड़ के साथ ही 2025 में छत्तीसगढ़ में अब तक हुई अलग-अलग मुठभेड़ में कम से कम 50 माओवादी मारे जा चुके हैं। राज्य के गरियाबंद जिले में 20-21 जनवरी को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 माओवादियों को मार गिराया था। पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 219 माओवादियों को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें- 

Budget 2025: राहुल गांधी ने बजट को बताया- 'गोली के घाव पर मरहम पट्टी'; जानें क्या बोले

Budget 2025: कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने साधा निशाना, बोले- 'कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement