Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 19 नक्सली पकड़े गए, 3 इनामी भी शामिल

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 19 नक्सली पकड़े गए, 3 इनामी भी शामिल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। एक स्पेशल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने कुल 19 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता पाई है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Oct 29, 2024 18:25 IST, Updated : Oct 29, 2024 18:25 IST
Naxalites News, Naxalites Arrested, Naxalites Chhattisgarh, Naxals
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 3 इनामी नक्सली कमांडरों समेत कुल 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी और जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के द्वारा 19 नक्सलियों की गरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि इनमें से 3 नक्सली कमांडरों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और इनकी पहचान 25 साल के बारसे हड़मा, 20 साल के बारसे नागेश और 18 साल के हेमला जीतू के रूप में हुई है।

भंडारपदर गांव के जंगलों से हुई गिरफ्तारी

अधिकारियों ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र के गोमपाड़ और भंडारपदर गांव के बीच जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने पर 27 अक्टूबर को जिला बल और CRPF की ज्वाइंट टीम को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने भंडारपदर गांव के जंगलों में घेराबंदी कर 5 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ इस साल फरवरी के महीने में बिजली मिस्त्री पोड़ियाम जोगा की हत्या करने तथा सितंबर में पुलिस मुखबीरी के आरोप में गांव के ही ओयामी पाण्डू की हत्या की घटना में शामिल होने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 3 नक्सलियों के खिलाफ 2022 में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या का भी आरोप है।

27 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए 14 नक्सली

अधिकारियों ने बताया कि एक दूसरी घटना में जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि के बारे में इनपुट मिलने पर 27 अक्टूबर को ज्वाइंट टीम ने घेराबंदी कर 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने जानकारी दी कि सुरक्षबलों ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बारूद, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया था। अधिकारियों ने बताया कि जब नक्सलियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में बारूदी सुरंग लगाने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुधवार को सभी नक्सलियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में लगातार स्पेशल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail