Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, रायपुर से जल्द मिलेगी सिंगापुर-दुबई के लिए सीधी फ्लाइट सेवाएं

छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, रायपुर से जल्द मिलेगी सिंगापुर-दुबई के लिए सीधी फ्लाइट सेवाएं

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को जल्द ही सिंगापुर और दुबई के साथ सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू से मुलाकात की।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 20, 2024 23:36 IST, Updated : Nov 20, 2024 23:43 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

रायपुरः छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोगों को जल्द ही सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट सेवा मिलेगी। फ्लाइट सेवा रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से मिलेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरपु राम मोहन नायडू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा उठाई गई मांग को स्वीकार कर लिया है। जनसंपर्क विभाग ने रायपुर में एक बयान में कहा कि साई ने बुधवार को नई दिल्ली में नायडू से मुलाकात की और राज्य में हवाई संपर्क को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर चर्चा की।

सीएम साय ने की ये मांग

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डे, रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने का अनुरोध किया और इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। साय ने रायपुर और सिंगापुर तथा रायपुर और दुबई के बीच सीधी उड़ान की आवश्यकता पर भी चर्चा की। सीएम ने कहा कि इन मार्गों पर फ्लाइट सेवाएं व्यावसायिक रूप से फायदेमंद साबित होंगी।

सीएम साय ने केंद्र से की ये अपील

सीएम साय ने राज्य में वर्तमान में कोई बड़ा कार्गो (माल) सुविधा केंद्र नहीं होने की जानकारी देते हुए रायपुर के हवाई अड्डे को एक केंद्रीय कार्गो केंद्र के तौर पर विकसित करने का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री साय ने इसके लिए ‘रेडियो नेविगेशन सिस्टम’ डीवीओआर को स्थापित करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है। 

केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

केंद्रीय मंत्री ने बिलासपुर हवाई अड्डे पर रात में विमानों के उतरने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इसे तुरंत शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अंबिकापुर हवाई अड्डे को रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानें शुरू करने की भी मांग की। 

मुख्यमंत्री ने नायडू को बताया कि जगदलपुर और रायपुर के बीच इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ान सेवा यात्रियों की कमी के कारण बंद कर दी गई थी और उन्होंने बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाओं का हवाला देते हुए सेवा बहाल करने का आग्रह किया। बयान में कहा गया है कि बैठक में सीएम द्वारा बिलासपुर हवाई अड्डे को 3सी आईएफआर श्रेणी में अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी रखा गया। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय नागरिक मंत्री ने अधिकारियों को बिलासपुर हवाई अड्डे पर रात्रि लैंडिंग सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया है।

इनपुट- पीटीआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail