Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. रायपुर
  4. जावड़ेकर ने थरूर के बयान का बताया कांग्रेस की मानसिकता, 1984 में राजीव ने भी विपक्ष को कहा था बिच्छु

जावड़ेकर ने थरूर के बयान का बताया कांग्रेस की मानसिकता, 1984 में राजीव ने भी विपक्ष को कहा था बिच्छु

है। थरूर पर जवाबी हमला बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री और शिव लिंग पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 29, 2018 8:32 IST
Prakash Javadekar
Prakash Javadekar

रायपुर। कांग्रेस नेता शशि थरूर के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। थरूर पर जवाबी हमला बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री और शिव लिंग पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि 1984 में चुनावों के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा विपक्ष को ‘बिच्छु’ का गया था। कांग्रेस की मानसिकता बत से ही स्पष्ट हो गई थी। 

उन्होंने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से माओवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आने वाले कुछ वर्षों में नक्सलवाद की समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। 

संवाददाता सम्मेलन में जावड़ेकर ने कहा, ‘‘जब छत्तीसगढ़ का गठन हुआ राज्य में कांग्रेस सत्ता में थी । नक्सलवाद अपने चरम पर था। नक्सलवादियों के नियंत्रण वाला क्षेत्र पहले के मुकाबले घटकर एक तिहाई रह गया है।’’ 

जावडे़कर ने शनिवार को थरूर द्वारा दिए गए उस तथा-कथित बयान की आलोचना की जिसमें थरूर ने दावा किया था कि आरएसएस के एक सूत्र ने किसी पत्रकार से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिव लिंग पर बैठे उस बिच्छु की तरह हैं जिन्हें न तो हाथ से हटाया जा सकता है और न हीं चप्पल से मारा जा सकता है।’’ 

टिप्पणी के बारे में सवाल करने पर जावडे़कर ने कहा, ‘‘कांग्रेस कयास लगा रही है कि राजनीतिक स्तर पर मोदी का मुकाबला कैसे करें, इसलिए वह अपमान करने पर उतर आयी है। राहुल बाबा रोज-रोज अपमान करते हैं। लोग वही करेंगे जो उन्हें आता है। शशि थरूर थोड़े सभ्य हैं लेकिन वह भी बिच्छु वाली टिप्पणी पर आ गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘1984 में कांग्रेस का विज्ञापन था। राजीव गांधी 1984 के चुनावों में विपक्ष को बिच्छु कहने वाला विज्ञापन लेकर आए थे। यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Raipur News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement