रायपुर: सोशल मीडिया पर अक्सर ही तमाम तरह की बहस होती रहती है, और कई बार मामला काफी आगे बढ़ जाता है। इसकी एक बानगी छत्तीसगढ़ के रायपुर में देखने को मिली, जहां फेसबुक पर शुरू हुई बहस गोलीबारी तक पहुंच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रायपुर में 2 समूहों के बीच सोशल मीडिया पर झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और एक 24 वर्षीय युवक ने गोली चलाकर 2 युवकों को घायल कर दिया। घटना रविवार शाम की है।
पुलिस ने घटना के सिलसिले में मुख्य आरोपी अरूण यादव (24) को गिरफ्तार कर लिया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक पीड़ितों की पहचान तुषार पांडे और प्रताप चंद्राकर के तौर पर हुई है। शुरुआती छानबीन के मुताबिक कुछ दिन पहले फेसबुक पर यादव और दोनों युवकों के बीच किसी टिप्पणी को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद हाल में दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि उसी मुद्दे पर रविवार को दोनों समूहों में एक बार फिर भिड़ंत हो गई। यादव ने दोनों युवकों को डीडीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महादेव घाट इलाके में शाम के 7:30 बजे गोली मार दी। पीड़ितों और आरोपियों का राजनीतिक दलों से जुड़ाव बताया जा रहा है।