Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. अब यहां हो गया रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 20 डिब्बे, जानिए किन ट्रेनों का बदला रूट?

अब यहां हो गया रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 20 डिब्बे, जानिए किन ट्रेनों का बदला रूट?

हादसे का शिकार मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था। इसके 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण बाकी ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। रेलवे की ओर से रूट डायवर्जन की सूचना जारी की गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 26, 2024 21:56 IST
पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO-PTI पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

भारतीय रेलवे में एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है। छत्तीसगढ़ में कोयले से भरी मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण यातायात बाधित हो गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच सुबह 11.11 बजे एक मालगाड़ी अप लाइन में पटरी से उतर गई। 

बिलासपुर से कटनी की ओर रवाना हुई थी मालगाड़ी

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारी ने कहा कि कोयले से भरी मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर रवाना हुई थी। खोंगसरा तथा भनवारटंक स्टेशनों के बीच उसके लगभग 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंच गया और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

इन ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्जन

रेलवे अधिकारी ने कहा कि घटना के कारण इस मार्ग पर परिचालन बाधित होने से कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। इस मार्ग पर चलने वाली पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–गोंदिया–जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया– जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण स्टेशनों में बनाए गए सहायता केंद्र 

अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

भाषा के इनपुट के साथ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement