Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. Video: बछड़े को टक्कर मार भाग रहा था कार चालक, गायों ने पीछा कर रोका, रेस्क्यू के लिए मजबूर किया

Video: बछड़े को टक्कर मार भाग रहा था कार चालक, गायों ने पीछा कर रोका, रेस्क्यू के लिए मजबूर किया

गायों ने कार को घेर लिया और उसके चारों तरफ घूमने लगीं। ऐसे में ड्राइवर को बाहर निकलना पड़ा। अन्य लोगों की मदद से उसने कार के नीचे फंसे बछड़े को निकाला। इसके बाद गायों ने कार का पीछा छोड़ा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 22, 2024 14:50 IST, Updated : Dec 22, 2024 14:50 IST
Car and Cow
Image Source : INDIA TV गायों से घिरी कार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से अनोखी घटना सामने आई है। यहां गायों ने एक बछड़े को बचाने के लिए कार को घेर लिया और ड्राइवर को मजबूरन बछड़े को बचाने के लिए कार से बाहर आना पड़ा। इस दौरान अन्य लोगों ने भी कार चालक की मदद की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद से वीडियो देखने वाले हर व्यक्ति को हैरानी हो रही है। हालांकि, इस हादसे में बछड़े को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन अगर कार नहीं रुकती तो बछड़े की मौत हो सकती थी।

 
घटना रायगढ़ शहर के सुभाष चौक की है। यहां एक कार चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और एक बछड़े को टक्कर मारने के बाद भाग रहा था। हालांकि, गायों के झुंड़ ने उसका पीछा किया और अंत में बछड़े को बचाकर ही वापस लौटीं।

रेलवे स्टेशन से बछड़े को घसीट लाया

बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ने रेलवे स्टेशन के पास बछड़े को टक्कर मारी थी, लेकिन उसने मौके पर कार नहीं रोकी। टक्कर के बाद बछड़ा कार के नीचे आ गया और फंस गया। ऐसे में कार के नीचे फंसा बछड़ा सड़क पर घिसटते हुए कार के साथ चल रहा था, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। इधर गायों ने बछड़े को देखा तो कार के पीछे-पीछे दौड़ लगा दी। कार रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक पहुंच गई, लेकिन गायों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। जैसे ही कार रुकी सभी गायों ने उसे आगे से घेर लिया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कार रुकने के बाद गायें उसके चारों तरफ घूमने लगीं। ऐसे में ड्राइवर को मजबूरन कार से उतरना पड़ा। उसने अन्य लोगों की मदद से कार को उठाया और उसके नीचे फंसे बछड़े को बाहर निकाला। इस हादसे में बछड़े को चोट जरूर आई थी, लेकिन वह लंगड़ाते हुए चल पा रहा था। बछड़े के आजाद होने के बाद गायों ने कार का पीछा छोड़ दिया। पूरी घटना दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो देख सभी हैरान हो रहे हैं। 

(रायगढ़ से सिकंदर अली की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement