Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. न्‍यूज
  4. छत्‍तीसगढ़: अदानी के खनन प्रोजेक्‍ट की राह में 'पतोड़ रानी', नक्‍सली और ग्रामीण कर रहे हैं विरोध

छत्‍तीसगढ़: अदानी के खनन प्रोजेक्‍ट की राह में 'पतोड़ रानी', नक्‍सली और ग्रामीण कर रहे हैं विरोध

देश के खनिज के मामले में सबसे संपन्न राज्यों में से एक छत्तीसगढ़ में खनन को लेकर सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 08, 2019 7:21 IST
Chhattisgarh- India TV Hindi
Chhattisgarh

देश के खनिज के मामले में सबसे संपन्‍न राज्‍यों में से एक छत्तीसगढ़ में खनन को लेकर सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला क्षेत्र में एक पहाड़ी का खनन किए जाने का आदिवासी विरोध कर रहे हैं। इलाके के आदिवासियों की मान्यता है कि इस पहाड़ी में उनके इष्ट देवता की पत्नी विराजमान हैं। 

दरअसल, इस पहाड़ी में लौह अयस्क का भंडार है। 

माओवादियों ने भी आदिवासियों के विरोध और आंदोलन का समर्थन किया है तथा इस संबंध में बैनर पोस्टर लगाया है। दंतेवाड़ा जिले के आदिवासी शुक्रवार तड़के से किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के खदान के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। आदिवासियों ने दावा किया कि राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने ‘डिपाजिट 13 ’ अडाणी समूह को सौंप दिया है। जबकि इस पहाड़ में उनके इष्ट देवता प्राकृतिक गुरु नन्द राज की धर्म पत्नी पितोड़ रानी विराजमान हैं। 

यह आंदोलन संयुक्त पंचायत समिति के बैनर तले किया जा रहा है। लगभग 2000 की संख्या में बैलाडीला क्षेत्र में विरोध कर रहे आदिवासियों के प्रमुख मंगल कुंजाम ने कहा कि 13 नंबर की पहाड़ी अडाणी समूह को दी की गई है। वह पहाड़ी पूर्ण रूप से आदिवासियों के लिए आस्था का केंद्र है। इसमें प्राकृतिक शक्ति विराजमान है। यहां खनन नहीं करने दिया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement