छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में विकास की एक मंंद सी ज्योति दिखाई पड़ी है। इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक प्राइमरी स्कूल 14 साल बाद दोबारा खोला गया है। खुशी की बात यह है कि नक्सल प्रभावित होने के बाद भी यहां पर 52 बच्चों ने प्राइमरी स्कूल में दाखिला लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्राइमरी स्कूल बीजापुर के नक्सली हिंसा से प्रभावित पडमूर गांव में स्थित है। हिंसक घटनाओं को देखते हुए यह स्कूल 14 साल बंद कर दिया गया था। लेकिन सुरक्षाबलों और राज्य सरकार के प्रयासों के चलते यह स्कूल दोबारा शुरू हुआ है।
24 जुलाई को स्कूल में 52 छात्र छात्राओं ने दाखिला लिया। इन सभी 52 विद्यार्थियों को ग्राम प्रधान गोंडे सोमू की ओर से किताब कॉपियां, शिक्षण सामिग्री और खेल कूद के उपकरण भेंट किए गए हैं।