Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. न्‍यूज
  4. छत्‍तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्‍सलियों के आईईडी ब्‍लास्‍ट में सीआईएसएफ का 1 जवान शहीद, 4 नागरिकों की मौत

छत्‍तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्‍सलियों के आईईडी ब्‍लास्‍ट में सीआईएसएफ का 1 जवान शहीद, 4 नागरिकों की मौत

छत्तीसगढ़ में गुरुवार सुबह नक्सलियों द्वारा द्वारा एक बस पर किए गए आईईडी ब्लास्ट में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल( सीआईएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए। वहीं दो नागरिकों को मौत की खबर है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 08, 2018 16:06 IST
Naxal
Naxal

छत्‍तीसगढ़ में गुरुवार सुबह नक्‍सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक यात्री बस को उड़ा दिया।​ इस आईईडी ब्‍लास्‍ट में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल( सीआईएसएफ)  का एक जवान शहीद हो गया। वहीं 4 नागरिकों को मौत की खबर है। घटना नक्‍सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा की है। एक जवान घायल है जिसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। यहां अगले हफ्ते ही चुनाव होने हैं।

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बचेली से आकाश नगर के मध्य नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक मिनी बस को उड़ा दिया है। इस घटना में मिनी बस के चालक, परिचालक और हेल्पर की मृत्यु हो गई तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया। इस घटना में दो जवान घायल हुए हैं।  

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। आज बल के जवान आकाश नगर से रोजमर्रा का सामान लेने के लिए बचेली गए थे। जब जवान सामान लेकर लौट रहे थे तब बचेली से आकाश नगर के मध्य नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बस को उड़ा दिया। इस घटना में बस में सवार तीन नागरिकों की मृत्यु हो गई तथा सीआईएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने बताया घटना की जानकारी मिलने के बाद, अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है तथा शवों और घायलों को बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। राज्य में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। चुनाव का विरोध कर रहे नक्सली क्षेत्र में लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों नक्सलियों ने राज्य के बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सीआरपीएफ के एक बंकर वाहन को उड़ा दिया था जिसमें चार जवान मारे गए थे तथा दो अन्य घायल हुए थे।

वहीं एक अन्य घटना में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी शहीद हुए थे और एक मीडिया कर्मी की मृत्यु हो गई थी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में इस महीने की 12 तारीख को नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों में मतदान होगा वहीं शेष 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मत डाले जाएंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement