Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. न्‍यूज
  4. छत्‍तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्‍सलियों के आईईडी ब्‍लास्‍ट में सीआईएसएफ के 2 जवान शहीद, 3 नागरिकों की मौत

छत्‍तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्‍सलियों के आईईडी ब्‍लास्‍ट में सीआईएसएफ के 2 जवान शहीद, 3 नागरिकों की मौत

छत्तीसगढ़ में गुरुवार सुबह नक्सलियों द्वारा द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल( सीआईएसएफ) के दो जवान घायल हो गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 08, 2018 13:38 IST
File Photo
File Photo

छत्‍तीसगढ़ में गुरुवार सुबह नक्‍सलियों द्वारा द्वारा एक बस पर किए गए आईईडी ब्‍लास्‍ट में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। इस हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल( सीआईएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। इन्‍‍‍‍‍हें  अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।   घटना नक्‍सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा की है। यहां अगले हफ्ते ही चुनाव होने हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के बछेली पुलिस थाने के तहत मोड़ संख्‍या 6 के निकट बस पर आईईडी ब्‍लास्‍ट हुआ। ब्‍लास्‍ट में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। इस धमाके में सीआईएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं।

इससे पहले ही केंद्र सरकार ने ओडिशा सरकार से आगामी चुनावों के मद्देनजर छत्‍तीसगढ़ से जुड़ी सीमा को सील करने के निर्देष दिए हैं। छत्‍तीसगढ़ की एक बड़ी सीमा ओडिशा से जुड़ी है जहां से नक्‍सलियों की आवाजाही रहती है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement