Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. न्‍यूज
  4. छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भाजपा नेता पर नक्सलियों का हमला, हालत गंभीर

छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भाजपा नेता पर नक्सलियों का हमला, हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ में अगले महीने चुनाव होने हैं, इससे पहले नक्सलियों ने राजनीतिक पार्टियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा का है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 29, 2018 7:23 IST
Naxal- India TV Hindi
Naxal

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले महीने चुनाव होने हैं, इससे पहले नक्‍सलियों ने राजनीतिक पार्टियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला नक्‍सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा का है। जिले में रविवार को तेज धारदार हथियारों से लैस संदिग्ध नक्सलियों के हमले में भाजपा का एक नेता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह हमला आज रात लगभग आठ बजे उस समय हुआ जब दंतेवाड़ा जिला पंचायत के एक सदस्य नंदल मुदियामी पालनार गांव स्थित अपने घर पर थे। उन्होंने बताया कि इस घटना के तुरन्त बाद उनके रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया और उन्हें दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। 

बघेल ने बताया,‘‘मुदियामी का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।’’ उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया गया है। गौरतलब है कि राज्य में दो चरणों 12 और 20 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने है। उग्रवादियों ने मतदाताओं से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किये जाने का आह्वान किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement