Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, एक हेड कांस्टेबल शहीद

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, एक हेड कांस्टेबल शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभड़ की शुरुआत तब हुई जब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 05, 2025 7:05 IST, Updated : Jan 05, 2025 9:20 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को AK-47, SLR और अन्य स्वचालित हथियार भी मिले हैं। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गए हैं। फिलहाल, मुठभेड़ जारी है और क्षेत्र में DRG (District Reserve Guard) और STF (Special Task Force) के जवानों की तैनाती की गई है। इस ऑपरेशन में 4 जिलों के सुरक्षाबल शामिल हैं।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रही है, जो इन दोनों जिलों के सीमांत क्षेत्र में स्थित है। IG बस्तर पी सुंदरराज ने इस अभियान की जानकारी दी और बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के संयुक्त दल को अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना किया गया था। मुठभेड़ की शुरुआत तब हुई जब सुरक्षाबल शाम 6:00 बजे के आस-पास क्षेत्र में पहुंचे और नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है और सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। IG बस्तर पी सुंदराज ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी। ऑपरेशन में चार जिलों की DRG और STF शामिल हैं।

पत्रकार की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार

वहीं, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की घोषणा की। शर्मा ने यह भी दावा किया कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है एवं एक ठेकेदार है। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया है कि सुरेश चंद्राकर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गया था। पुलिस के अनुसार, पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) 01 जनवरी की रात से लापता थे और शुक्रवार को उनका शव बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में सुरेश चंद्राकर के स्वामित्व वाले परिसर में एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें-

चीन में फैले नए वायरस को लेकर भारत सरकार ने WHO से मांगा अपडेट, जनता से कहा- 'टेंशन न लें, हम पूरी तरह से हैं तैयार'

रविवार को घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, बंद रहेंगी नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली की ये सड़कें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement